एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कभी भी कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2025 जारी कर सकता है। जो छात्र (Students) इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने यह परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की थी।
इसे भी पढ़ें-खुलते ही शेयर बाजार में हाहाकार, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर
सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2025 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइड cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2025 देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।

इन वेबसाइड पर CBSE 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र रिजल्ट, स्कोरकार्ड और हर नई जानकारी का लाइव अपडेट जान सकते हैं। इसके अलावा CBSE Board कक्षा 10 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम 1 अगस्त को जारी किए गए थे। वहीं, 2024 में 12वीं कंपार्टमेंट का परिणाम 2 अगस्त और 10वीं कंपार्टमेंट का परिणाम 5 अगस्त को घोषित किया गया था। जो छात्र 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए 18 से 19 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट :
-सबसे पहले आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद होम पेज पर दिए गए सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-अब चेक करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।