Asia Cup 2025 में शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर? सामने आई चौंकाने वाली वजह

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Asia Cup 2025 India Squad) का चयन मंगलवार को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टीम का खुलासा 19 अगस्त को हो सकता है। टीम चुनने के लिए चयन समिति की बैठक मंगलवार को मुंबई में हो सकती है, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा और किसे बाहर किया जाएगा। खास बात यह है कि चयन पैनल की बैठक में टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, ये करेंगे कप्तानी

इस बीच सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के दौरान चयन समिति तीन बड़े फैसले ले सकती है। आइए जानते हैं इन फैसलों के बारे में। रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 के लिए टीम में शुभमन गिल के लिए जगह नहीं है। चयन समिति अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी को ओपनिंग के लिए उतार सकती है। वहीं, यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए तीसरा विकल्प होंगे। हालांकि, गिल को मौका तभी मिल सकता है जब कोच गौतम गंभीर उन्हें चुनने पर ज़ोर दें। अगर ऐसा होता है, तो यशस्वी को फिर से टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

मोहम्मद सिराज को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 India Squad) के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है बावजूद इसके कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। यह बेहद चौंकाने वाली बात है। इस टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह को चुना जा सकता है। सिराज का चयन काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। दूसरे तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प के तौर पर अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा उपलब्ध हैं। मोहम्मद शमी का भी चयन नहीं हो सकता है।

IPL 2025 में मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को T20 एशिया कप के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को मध्यक्रम में चुना जा सकता है, जबकि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या के साथ ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *