नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सरकारी कंपनी बीएसएनएल के ‘स्वदेशी’ 4 जी (BSNL 4G) नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जो स्वयं का टेलीकॉम नेटवर्क बना सकते हैं। साथ ही, टेलीकॉम उपकरणों को भी मैन्युफैक्चर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-PM Modi की डिग्री से जुड़े मामले पर बड़ा आदेश, दिल्ली हाईकोर्ट ने कही ये बात
बीएसएनएल के इतिहास में एक और खास दिन अब नज़दीक आ गया है। इस शनिवार को बीएसएनएल के 4G नेटवर्क का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएसएनएल की 4G स्टैक का उद्घाटन करेंगे, जो देश भर में लगभग 98,000 साइटों पर क्रमशः रोलआउट होगा। बीएसएनएल 4G इसलिए भी खास है क्योंकि यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर तैयार किया गया है। इससे भारत दुनियाभर के पांचवें ऐसे देश के रूप में स्थापित होगा जो 4G से जुड़ा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर खुद बना और सप्लाई कर सकता है। सेवा के लॉन्च के साथ ही भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो जाएंगे। जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियाँ पहले से ही 4G और 5G नेटवर्क पर काम कर रही हैं।
उद्घाटन से पहले आयोजित हुए एक कार्यक्रम में केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कल वह दिन होगा, जब विश्व यह देखेगा कि भारत न केवल एक सेवा प्रदाता के रूप में, बल्कि एक पूर्ण 4जी स्टैक के निर्माता और उपकरण प्रदाता के रूप में भी उभर रहा है। सिंधिया ने आगे कहा कि भारत का टेलीकॉम नेटवर्क क्लाउड आधारित और फ्यूचर रेडी होगा। साथ ही आसानी से इसे 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है।
देश भर में 98,000 साइट्स पर शुरू होगा 4 जी स्टैक:
डिजिटल इंडिया को नई रफ्तार देने के लिए कल का दिन ऐतिहासिक साबित होने वाला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इनमें सबसे अहम है BSNL का 4G स्टैक, जिसे देशभर में करीब 98,000 साइट्स पर लॉन्च किया जाएगा। सिंधिया ने कहा कि इस पहल से भारत का कोई भी हिस्सा नेटवर्क से अछूता नहीं रहेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल का 4 जी स्टैक 27 सितंबर को देश भर में लगभग 98,000 साइट्स पर शुरू किया जाएगा। साथ ही, कई राज्यों में भी इसकी शुरुआत एक साथ होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ओडिशा के झारसुगुड़ा में इस नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। सिंधिया ने कहा, “यह टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक नया युग है, एक ऐसा युग जहां भारत टेलीकॉम उपकरण बनाने वाले शीर्ष देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिनमें डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, चीन शामिल हैं और भारत अब पांचवां देश है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री डिजिटल भारत निधि के माध्यम से देश के 100 प्रतिशत 4जी संतृप्ति नेटवर्क का भी अनावरण करेंगे जिसके तहत 29,000-30,000 गांवों को ‘मिशन मोड’ परियोजना के तहत जोड़ा गया है।
30 हजार गांवों को परियोजना में जोड़ा जाएगा:
प्रधानमंत्री डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत 100 प्रतिशत 4G नेटवर्क के उद्घाटन की तैयारी और 29,000 से 30,000 गांवों को मिशन मोड परियोजना के दायरे में जोड़े जाने की बात केंद्रीय मंत्री ने कही है। इस पहल के साथ 30 हजार गांवों को गर्मजोशी से परियोजना में शामिल किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गति इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। टेलीकॉम सचिव नीरज मित्तल ने स्पष्ट किया कि भारत अब भी विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट है और 2028 तक 5G यूजर्स की संख्या अनुमानित रूप से 77 करोड़ तक पहुंच जाएगी, जबकि वर्तमान में यह आंकड़ा 30 से 40 करोड़ के बीच है। 4G स्टैक के विकास का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जाता है, जिन्हें देश की डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है। आईएएनएस के साथ बातचीत में BSNL के UP East के CGM अरुण कुमार गर्ग ने कहा कि BSNL 4G का सफल लॉन्च देश भर के लिए गौरव की बात है, क्योंकि इस नेटवर्क में उपयोग होने वाली तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है। इसे सी-डॉट, तेजस और टीसीएस ने मिलकर विकसित किया है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम बाजार:
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री डिजिटल भारत निधि के माध्यम से भारत के 100 प्रतिशत 4जी नेटवर्क का भी अनावरण करेंगे, जिसके तहत 29,000-30,000 गांवों को मिशन मोड परियोजना के तहत जोड़ा गया है। टेलीकॉम सचिव नीरज मित्तल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम बाजार है। 2028 तक 5जी यूजर्स की संख्या 77 करोड़ तक पहुंच जाएगी, जो कि फिलहाल 30 से 40 करोड़ है। उन्होंने इस 4जी स्टैक विकसित करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को दिया। बीएसएनएल के यूपी ईस्ट के सीजीएम अरुण कुमार गर्ग ने कहा कि बीएसएनएल 4जी का लॉन्च होना पूरे देश के लिए गर्व की बात है, क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी पूर्णत: स्वदेशी है। इसे सीडॉट, तेजस और टीसीएस ने मिलकर विकसित किया है।
बीएसएनएल 4जी के रोलआउट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का भी अहम रोल है। रिपोर्ट के अनुसार, 4जी के लिए कोर नेटवर्क को सी-डॉट यानी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स ने तैयार किया है। रेडियो एक्सेस नेटवर्क को तेजस नेटवर्क ने डेवलप किया है और पूरे सिस्टम को टीसीएस ने इंटीग्रेट किया है।
बीएसएनएल 4G लॉन्च में निजी टेलीकॉम कंपनियों से पीछे रहे शायद, पर 5G में इसका मुकाबला बराबरी से हो सकता है। ख़बरों के अनुसार, बीएसएनएल का 4G नेटवर्क ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सके। इस वर्ष के अंत तक दिल्ली और मुंबई में बीएसएनएल अपने 5G सेवाओं को शुरू कर सकती है। 4G रोलआउट से बीएसएनएल के 9 करोड़ से अधिक वायरलेस सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलने की उम्मीद है। कई यूज़र्स, जिन्होंने मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजह से बीएसएनएल को छोड़ दिया था, वे वापस लौट सकते हैं, क्योंकि सरकारी कंपनी के रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों से सस्ते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को भारतीय स्वदेशी 4G नेटवर्क BSNL के साथ शुरुआत करेंगे। इस नेटवर्क की ओडिशा के झारसुगुड़ा से शुरुआत होगी। साथ ही भारत अब टेलीकॉम उपकरण बनाने वाले शीर्ष देशों की सूची में शामिल हो गया है। डेनमार्क, चीन, स्वीडन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों के बाद भारत ऐसा करने वाला पांचवां देश बनेगा।