पटना। बिहार चुनाव से पहले राज्य की राजनीतिक हवा गर्म हो चुकी है। एनडीए के दल अभी तक कांग्रेस और राजद को पीएम मोदी की मां के अपमान को एक मुद्दा बनाकर घेर रहे थे। इसी बीच कांग्रेस की केरल इकाई के ट्वीट ने एक नया बहस (Bihar Politics) का मुद्दा दे दिया। बिहार ने एनडीए पर एक और सवाल खड़ा कर दिया। इस ट्वीट को लेकर बीजेपी और जेडीयू ने तीखा निशाना साधते हुए कहा कि यही मानसिकता कांग्रेस की बिहार के बारे में है।
इसे भी पढ़ें-Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर BJP ने कसा तंज
दरअसल कांग्रेस ने अपने पोस्ट में कहा था कि “बीड़ी और बिहार दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं” और अब इन्हें “पाप” नहीं माना जा सकता, क्योंकि केंद्र ने बीड़ी पर जीएसटी घटा दिया है। यह पोस्ट अब हटा दिया गया है, लेकिन विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा। संजय झा ने कहा कि यह कांग्रेस की एक और शर्मनाक हरकत है। झा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “बताएं तो सही—बी से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! बी से बजट भी बनता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलते हुए आप चिढ़ जाते हैं।”

संजय झा ने आगे लिखा है— “इस बिहार की पवित्र धरती पर आदिशक्ति मां जानकी ने रूप धारण किया था। यहीं पाई थी बुद्ध ने ज्ञान की रोशनी, यहीं से हुआ स्वंत्रता संग्राम के अनगिनत शूरवीरों का मार्ग। बिहार ने देश को संविधान का पहला मसौदा और पहला राष्ट्रपति दिया, और इसी भूमी ने गांधी जी को राष्ट्रपिता बनाया। साथ ही, इस बिहार की धरा से संपूर्ण क्रांति का बिगुल बजा, जिसने कांग्रेस की तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंका। विश्वास मानिए, Bihar की महान जनता कांग्रेस द्वारा बार-बार हुए अपमान का सटीक और कड़ा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी— बीड़ी के धुएं से नहीं, बल्कि वोट की चोट से।”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की नेतृत्व-नीत आलोचना की, और कहा कि यह बयान पार्टी की बिहार-विरोधी सोच को दर्शाता है। एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बी को बीड़ी माना है और बी को बिहार माना गया है, तो उन्हें सी का मतलब कांग्रेस और सी का मतलब करप्शन भी समझना चाहिए।