Bigg Boss 19 में हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट, हलवे के लिए भिड़े बशीर-नेहल

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में जैसे-जैसे हफ़्ते बीत रहे हैं, घर के अंदर का माहौल गर्म होता जा रहा है। जहां दोस्ती बढ़ रही है, वहीं झगड़े और मतभेद भी बढ़ रहे हैं। बिग बॉस के घर में दर्शकों को हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Stree: दस्तक देने वाली है ‘स्त्री’, थामा को लेकर बड़ा सरप्राइज तैयार; दर्शक बेताब

Bigg Boss 19 New Promo: हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट-

इस बीच JioHotstar ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसने ड्रामा को दोगुना कर दिया है। इस हफ़्ते के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान के तीखे सवालों और प्रतियोगियों के जवाबों के बाद घर में तूफान आ गया। अब नए प्रोमो में बिग बॉस के घर में एक बार फिर खाने को लेकर महाभारत छिड़ गई है। सोमवार के एपिसोड में बशीर अली और नेहल चुडासमा के बीच झड़प देखने को मिलेगी। जब बात हाथापाई तक पहुंचती है, तो कुनिका सदानंद बीच-बचाव करने की कोशिश करती हैं, लेकिन बशीर गाली-गलौज जारी रखते हैं।

बहस इतनी बढ़ गई कि घर के दूसरे सदस्यों, फरहाना भट्ट, जीशान कादरी और कुनिका सदानंद को बीच-बचाव करके माहौल शांत करना पड़ा। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। बहस के दौरान बसीर की दिग्गज अभिनेत्री कुनिका से भी झड़प हो गई। बसीर ने कुनिका से सख्ती से कहा, “ऐसा मत करो। मुझे मत छुओ।” उन्होंने साफ-साफ कहा कि किसी को भी उन्हें छूने की इजाजत नहीं है। कुनिका बेपरवाह रहीं। उन्होंने जवाब दिया, ”लगाऊंगी हाथ, मेरा मन करेगा तो।”

Bigg Boss 19: आवेज दरबार को छोड़ना पड़ा शो-

प्रोमो के अंत में, बसीर एक बार फिर गुस्से में कुनिका से कहते हैं, “तुम मुझ पर इस तरह चिल्ला नहीं सकती।” तनावपूर्ण माहौल के बीच, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज की हंसी ने माहौल को हल्का कर दिया। पिछले एपिसोड में एक बड़ा एलिमिनेशन हुआ था। कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार शो से बाहर हो गए हैं। उन्हें इस हफ़्ते के लिए गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और नीलम गिरी के साथ नामांकित किया गया था। हालांकि, दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण आवेज को शो छोड़ना पड़ा। ‘बिग बॉस 19’ इस साल 24 अगस्त को प्रीमियर हुआ था और तब से सुर्खियों में है। यह रोज़ाना रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है। यह कलर्स पर भी रात 10:30 बजे प्रसारित होता है।

कुछ ऐसे शुरू हुआ झगड़ा :

शो के नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि बसीर अपने लिए एक कटोरी भरकर हलवा फ्रिज में छुपा देते हैं। नेहल और कुनिका जब हलवा देखती हैं, तो हैरान रह जाती हैं। इसके बाद नेहल घर की कैप्टन फरहाना से शिकायत करती हैं कि जितना हलवा तान्या के लिए बना है, उसका आधा बसीर ने अपने लिए रख लिया है।

बिग बॉस 19′ (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो की शुरुआत कुनिका सदानंद से होती है, जब वह नेहल चुड़ासमा (Nehal Chudasama) से पूछती हैं, ‘तुमने हलवा खाया?’ नेहल इन सवालों को शून्य में टाल देती हैं, पर फिर एक हलवाई की कटोरी जिसमें हलवा भरा होता है, फ्रिज से मिलती है जो बसीर अली की है। नेहल इस हरकत की शिकायत घर की कप्तान फरहाना भट्ट तक पहुंचाती हैं। फरहाना यह सुनकर कहते हैं, ‘मैं अभी निकालकर देता/देती हूँ कि इसमें मरने वाली बात कौन सी है।’ बस फिर जैसे ही नेहल बसीर के मुंह से ये शब्द सुनती हैं, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। खाने को लेकर उनकी और बसीर के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। किचन में खड़े अमाल मलिक गाने गाते हैं, ‘ये लड़की पागल है, पागल है’, जिससे माहौल और गर्म हो उठता है। झगड़ा आगे बढ़ता है जब नेहल बसीर को ‘चोर’ कहकर बुलाने लगती हैं। दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं और जल्द ही बहस की तीव्रता काफी बढ़ जाती है, जिससे कमरे का माहौल बिगड़ जाता है।’

शो के प्रोमो में आगे कुनिका सदानंद लड़ाई के बीच में आकार बसीर अली को धक्का भी मारेंगी। इसके बाद एक कोने में खड़े होकर गौरव खन्ना और अभिषेक कुमार ये तमाशा देखकर हंस रहे होंगे। दोनों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही। जैसा कि आपको मालूम है घर में दो ग्रुप बंट गए हैं। वहीं अभी पिछले हफ्ते ही नेहल सीक्रेट रूम से लौटी कि अब उनका बसीर अली, अमाल मलिक और जीशान कादरी को लेकर नजरिया बदल गया। एक समय पर नेहल और बसीर अच्छे दोस्त थे लेकिन ये रिश्ता अब दुश्मनी में बदल चुका है।

बता दें, नेहल हाल ही में सीक्रेट रूम से वापस लौटी हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनसे कहा था कि वह किन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतारना है। ऐसे में उन्होंने मित्तल, बसीर अली और जीशान कादरी। सलमान ने नेहल को करेक्ट किया कि वह सीक्रेट रूम में बार-बार अमाल मलिक का नाम ले रही थीं, लेकिन उन्होंने उन्हें कुछ नहीं कहा।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अवेज दरबार बिग बॉस 19 से बाहर हो गए हैं। उन्हें पांचवें हफ्ते में गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, आशनूर कौर और नीलम गिरी के साथ नॉमिनेशन के रूप में चुना गया था। दुर्भाग्य से, कंटेंट क्रिएटर का शो में सफर समाप्त हो गया। अवेज का एलिमिनेशन उनके गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के शो छोड़ने के दो हफ्ते बाद हुआ है। इस बीच, सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा शो बिग बॉस 19 जियो हॉटस्टार पर हर रात 9 बजे स्ट्रीम होता है। इसके अलावा, कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे इस रियलिटी शो के डेली एपिसोड भी देखे जा सकते हैं। बिग बॉस 19 का प्रीमियर इस साल 24 अगस्त को हुआ था।

बुधवार को आने वाला एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है। हलवे की मीठास ने बिग बॉस के घर के माहौल को कड़वा बना दिया है। दोस्ती, तनाव और कैप्टेंसी का जबरदस्त ड्रामा फैंस को खूब मनोरंजन देगा। बिग बॉस 19 के घर में हलवा ने दिखा दिया है कि छोटी-सी चीज भी बड़े विवाद की वजह बन सकती है और ये एपिसोड दर्शकों के लिए यादगार साबित होने वाला है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *