एंटरटेनमेंट डेस्क। Bigg Boss 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घर में हंगामा भी बढ़ता जा रहा है। हर दिन एक नया ड्रामा, एक नई लड़ाई और एक नया रिश्ता देखने को मिल रहा है। इस बार जो देखने को मिला उसने सबको हैरान कर दिया। वीकेंड के डबल एलिमिनेशन के बाद घर में टीवी एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और सिंगर-इन्फ्लुएंसर शहबाज बदेशा (Shehbaz) के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें-Bigg Boss कंटेस्टेंट ने गुपचुप रचाई शादी, दूल्हे संग तस्वीरें वायरल
जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो जारी किया। इस प्रोमो में, अभिषेक बजाज, जो अब तक घर में एक शांत और समझदार कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ रहे थे, इस बार भड़क गए। वहीं, शहबाज, जिनका अंदाज हमेशा मज़ाकिया और चंचल रहा है, ने भी चुप रहने की बजाय इस बार पलटवार किया। मामला घर के कैप्टन अमाल मलिक (Amaal Malik) और कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) के बीच झगड़े से शुरू हुआ। प्रोमो में, अमाल कुनिका पर ज़ोर से चिल्लाते हैं और कहते हैं, “जब तुम्हारा फर्ज नहीं है तो तुम किचन में क्यों जा रही हो?” इस पर कुनिका कहती हैं कि वो इसी तरह से उनकी इज्ज करते हैं। इस पर अमाल जवाब देते हैं कि इज्ज देने का मतलब ये नहीं कि मैं नौकर बन जाऊं।

अभिषेक ने चिल्लाने को गलत बताया और कहा, “ये बहुत बेकार तरीका है।” इससे नाराज शहबाज तुरंत बीच में आ गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। अभिषेक अपनी बात पर अड़े रहे, तो शहबाज उन्हें खुलकर टोकने लगे। दोनों की आवाजें तेज होने लगीं, उनके चेहरों पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था और देखते ही देखते ये बहस हाथापाई में बदल गई। अभिषेक ने गुस्से में शहबाज को चुनौती देते हुए कहा, “आजा, फटफटा दूँगा तुझे।” ये शब्द निकलते ही घर का माहौल और भी गरमा गया।
शहबाज भी पीछे नहीं हटे। वो गार्डन एरिया में अभिषेक की तरफ़ बढ़े और लगातार कुछ न कुछ कहते रहे। बाकी घरवालों ने बीच-बचाव कर दोनों को रोका, वरना बात हाथापाई तक पहुंच सकती थी। फुटेज देखने के बाद, निर्माताओं ने कड़ा फ़ैसला सुनाया और अभिषेक बजाज और शहबाज़ बदेशा दोनों को पूरे सीज़न के लिए एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। गौरतलब है कि इस लड़ाई ने दर्शकों को दिखा दिया कि बिग बॉस का घर अब धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है। जहां पहले तीन हफ़्तों में कुछ संयम और समझदारी दिखाई गई, वहीं अब असली चेहरे और असली भावनाएं सामने आने लगी हैं।