एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहुंचर्चित फिल्म ‘बागी 4’ (Baghi 4) का ट्रेलर हो गया है। टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार हमेशा से ही बागी फ्रैंचाइजी में पसंद किया जाता रहा है, जो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। लेकिन इस बार एक्शन उनकी पिछली बागी फ्रैंचाइजी फिल्मों से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “यहां से शुरू होती है साल की सबसे खूनी प्रेम कहानी… यहां हर प्रेमी खलनायक है।”
इसे भी पढ़ें-तलाक की खबरों के बीच गोविंदा की बहन ने तोड़ी चुप्पी, बेटी ने किया ऐसा पोस्ट
ट्रेलर की शुरुआत देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक डायलॉग है – ‘एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया।’ करीब चार मिनट के ट्रेलर के हर सीन एक्शन देखने को मिलेगा। ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की खलनायकी ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। ट्रेलर का अंतिम सीन देखर वाकई दिल दहला उठेगा।
टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में ‘रॉनी’ नाम के एक लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो दिल से बेहद भावुक है और अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। रॉनी को अलीशा नाम की जिस लड़की से प्यार हो जाता है, वह रोल मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने किया है। वहीं, सोनम बाजवा रॉनी की दोस्त हैं, जो कहानी में अहम भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में टाइगर का एक और जबरदस्त डायलॉग है, जब कोई उनसे पूछता है, “दिमाग हिला हुआ है तेरा?” रॉनी यानी टाइगर जवाब देते हैं, “दिमाग नहीं… दिल।” ट्रेलर के अंत में टाइगर का एक और ज़बरदस्त डायलॉग सुनाई देता है, “तुम्हारा ये टॉर्चर…हमारा वॉर्म-अप है।

ट्रेलर में संजय दत्त की दमदार एंट्री के साथ एक और बड़ा सरप्राइज आता है। उनके आते ही एक गूंजती हुई आवाज सुनाई देती है, “अजीब किस्सा देखा कुदखुशी का… दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहब्बत कर ली।” वह रॉनी की जिंदगी में क्या बदलाव लाते हैं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
कई जगहों पर टाइगर इतने ख़तरनाक अंदाज में लड़ते हैं कि कुछ सीन आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं। कहीं-कहीं तो वह दुश्मनों के धड़ काटते भी नजर आते हैं। ‘बागी 4’ साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित और ए. हर्ष द्वारा निर्देशित है। यह फ़िल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।