एंटरटेनमेंट डेस्क। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) की ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का टीजर रिलीज कर दिया है। इसको देखने के बाद लोग इसकी तुलना एनिमल फिल्म से कर रहे हैं। फिल्म का टीजर पूरा खून खराबे से भरा हुआ है। यह टीजर 1 मिनट 49 सेकेंड का है और इसमें कई ऐसे सीन्स हैं, जिनमें इतना वॉयलेंस है कि इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-रजनीकांत की ‘कुली’ का ट्रेलर लॉन्च, आमिर खान की इस हरकत का वीडियो वायरल
टीजर (Baaghi 4) की शुरुआत टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के डायलॉग के साथ होती है, इसमें वह कहते हैं, “जरूरत और जरूरी में फर्क होता है…अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिए जरूरी।” इसके बाद फिल्म में मार-काट वाले बहुत सारे सीन्स हैं, जो आपको विचलित कर सकते हैं। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का डायलॉग ‘हर आशिक एक विलेन है’ फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इस फिल्म (Baaghi 4) से मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। ए हर्षा डायरेक्टर हैं और साजिद नाडियाडाला प्रोड्यूसर। टीजर में इतनी मार-काट है कि यूट्यूब भी इसे सीधे शो नहीं कर रहा है। 1 मिनट 49 सेकेंड के वीडियो को मिला-जुला रिएक्शन मिला है। कोई इसे ‘एनिमल’ तो कोई ‘किल’ जैसा बता रहा है तो कोई इतना वॉयलेंस देख इसे ‘कसाईखाना’ बोल रहा है।
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बागी 4 इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और फिल्म का टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। टीजर में बागी (Baaghi 4) उर्फ टाइगर श्रॉफ इस बार ज्यादा खूनी, घातक और हिंसक हैं और उनका मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि संजय दत्त से है, जो एक खूंखार विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।