Baaghi 4 ने रिलीज होते ही काटा गदर, तोड़ डाले 2 दर्जन फिल्मों के रिकॉर्ड

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) पिछले 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ ही नहीं, बल्कि हरनाज संधू और सोनम बाजवा ने भी फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला था, और इसमें कुल 23 कट लगाए गए। एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

इसे भी पढ़ें-दूसरी बार मां बनीं Gauahar Khan, TV सेलेब्स ने जमकर लुटाया प्यार

बागी 4 रिलीज होते ही थिएटरों में धमाल मचा रही है। Sacnilk के अनुसार फिल्म ने दोपहर 2 बजे तक भारत में लगभग 4.04 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इन आंकड़ों के आधार पर यह माना जा सकता है कि फिल्म पहले दिन जोरदार कमाई करेगी। शुरुआती अटकलबाज़ी यही है कि यह पहले दिन के प्रदर्शन में 11 से 13 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक पहुंच जाएगी। उधर बागी 4 देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से करते हुए लिखा, “ एनिमल के बाद, यह सबसे हिंसक फिल्म है। बीजीएम और एक्शन सीन तो शानदार हैं।”

एक यूजर ने लिखा, “टाइगर श्रॉफ का कड़क इंट्रो। एक्शन सीन्स देखकर रोंगटे खड़े हो गए। गानों से वाइब सेट हुई। कुल मिलाकर मास एंटरटेनमर है।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “पहले तीन पार्ट्स जो आये थे उनसे इसकी स्टोरी बेहद अच्छी दिख रही है।” कुछ यूजर्स ने Baaghi 4 को लेकर अलग-अलग राय दीं: एक ने तीन सितारे देकर कहा कि यह एक्शन-भरा मूवी है, तो किसी ने चार सितारे देकर इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया। हालांकि कुछ ने निराशा भी जाहिर की; एक यूजर ने केवल दो सितारे दिए और लिखा, “यह बोरिंग, असंवेदनशील एक्शन ड्रामा मूवी है।”

बता दें साल 2016 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी रिलीज़ हुई थी। इसके दो और पार्ट आए और दोनों ही सुपरहिट रहे। इस मूवी का ट्रेलर और टीज़र दोनों ही खून से सनी थे, दमदार और खतरनाक अंदाज में इसके किरदार दिखते थे। ‘बिग बॉस 19’ के प्रमोशन के दौरान सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू ने बताया था कि उन्होंने इसमें एक्शन किया है और इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग भी ली थी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *