Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, साख बचाने उतरे खिलाड़ी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Aus vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई है।

इसे भी पढ़ें-Asia Cup के लिए इस देश ने भी किया टीम का ऐलान, कोहली से भिड़ने वाले की हुई एंट्री

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 98 रनों से और दूसरा मैच 84 रनों से जीता था। अब ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी साख बचाने का आखिरी मौका है और वह इस सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगा। वहीं साउथ अफ्रीका मेजबानों को उसके घर में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दरअसल टी20 सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने जिस तरह वापसी की है, वह काबिले तारीफ है। खासकर गेंदबाजों ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले मैच में केशव महाराज और दूसरे मैच में लुंगी एनगिडी ने कमान संभाली थी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में पूरी तरह से बेअसर दिखी है।

गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग में भी साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। मैथ्यू ब्रेट्जके ने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात बिल्कुल उलट रहे। दोनों मैचों में कंगारू टीम 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है, और गेंदबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। आज 24 अगस्त सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार) मैच शुरू हो गया है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट भी हो रही है। फैंस यहां से मुकाबले को आसानी से देख सकते हैं।

AUS vs SA Playing XI-

Australia Playing XI: मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श (कप्तान), कूपर कॉनॉली, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, शॉन एबॉट।

South Africa Playing XI : एडेन मार्कराम, टेम्पा बावुमा (कप्तान), रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जार्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, क्वेना माफाका, केशव महाराज।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *