स्पोर्ट्स डेस्क। 28 सितम्बर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के इतिहास का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। भारत बनाम पाक फाइनल। यह पहली बार है जब एशिया कप (Asia Cup 2025) के फाइनल में ये दो चिर-प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे।
इसे भी पढ़ें-Hockey Asia Cup 2025: जापान को रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल में की एंट्री
भारत का सफर: अजेय और आत्मविश्वास से भरा-
भारत ने ग्रुप स्टेज में ओमान, पाक और यूएई को हराकर टॉप स्थान हासिल किया। सुपर फोर में भी भारत ने पाक और बांग्लादेश को मात दी, जिससे फाइनल में जगह पक्की हो गई। सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी करते हुए लगातार रन बनाए और टीम को स्थिरता दी। अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दी, खासकर पाक के खिलाफ 74 रन की पारी ने सबका ध्यान खींचा। जसप्रीत बुमराह की वापसी ने गेंदबाजी को धार दी, उनकी यॉर्कर दुबई की पिच पर बेहद प्रभावी रही। कुलदीप यादव ने स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों को जकड़ लिया, बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
पाक का सफर: संघर्ष, रणनीति और गेंदबाजी का कमाल-
पाक ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 135 रन का बचाव करते हुए उनकी गेंदबाजी ने कमाल कर दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर दबाव बनाया। हारिस रऊफ ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ी। साइम अयूब ने दो विकेट लेकर मैच का रुख पलटा, हालांकि उनका बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का विषय रहा। मोहम्मद नवाज ने निचले क्रम में 25 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
फाइनल के चार-चार सितारे:
भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव शाहीन शाह अफरीदी
अभिषेक शर्मा हारिस रऊफ
जसप्रीत बुमराह साइम अयूब
कुलदीप यादव मोहम्मद नवाज
पाक ने बांग्लादेश को हराकर भारत से एशिया कप 2025 फाइनल में भिड़ंत तय की। दुबई की धीमी और घिसी हुई पिच पर खेले गए लो-स्कोरिंग मुकाबले में पाक ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना भारत से होगा। यह एशिया कप के 40 वर्षों के इतिहास में पहली बार है जब भारत और पाक फाइनल में आमने-सामने होंगे।
पाक की जीत का रोमांच:
पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद हारिस ने 31 और मोहम्मद नवाज ने 25 रन की अहम पारियां खेलीं। हालांकि टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया, लेकिन निचले क्रम ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की गेंदबाजी में तास्किन अहमद ने 3 विकेट लेकर पाक को शुरुआती झटके दिए, जबकि रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर को तोड़ा।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी दबाव में बिखर गई। शाहीन शाह अफरीदी ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर शुरुआत में ही बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। हारिस रऊफ ने 3 विकेट लेकर मध्यक्रम को झकझोर दिया, और साइम अयूब ने दो विकेट लेकर जीत की नींव रखी। पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ दोनों एनकाउंटर्स में हार का स्वाद चखा है। ऐसे में फाइनल से पहले पाकिस्तान अपने अनुभवी खिलाड़ियों से मार्गदर्शन ले रहा है। इसी क्रम में वकार यूनुस ने 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को प्लेइंग XI से बाहर रखने की सलाह दी है। वकार यूनुस ने सुझाया है कि टीम से बाहर किए जाने वाले खिलाड़ी के रूप में सैम अय्यूब (Saim Ayub) का नाम प्रमुख है, जो पाकिस्तान के भविष्य और बाबर आज़म के उत्तराधिकारी माने जाते हैं। सैम अय्यूब का हालिया फॉर्म भी निराशाजनक रहा है; गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-फोर मैच में वे एक बार फिर शून्य पर चलते बने। महदी हसन की फुल डिलीवरी को इन-फील्ड के ऊपर से मारने की कोशिश में वह आउट हो गए लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर सीधे मिड-ऑन पर गिर गई और एक आसान कैच बन गया। इस टूर्नामेंट में यह उनका पांचवां पारी में चौथा डक रहा है।

सोनी लिव पर बातचीत के दौरान वकार ने कहा, “देखिए, मैंने यह दूसरी बार शून्य पर आउट होकर ही कहा था कि इसे बेंच पर बैठाना होगा। इसमें टैलेंट की कमी नहीं है; यह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य है लेकिन कई बार जब सब कुछ गलत करने लगता है, तो आप अंदर ही अंदर सिकुड़ जाते हैं और नीचे गिर जाते हैं। ऐसा इसके साथ भी हो रहा है। आज जब यह मैदान पर उतरा, तो उसका बॉडी लैंग्वेज भी ठीक नहीं था।” IND vs PAK के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के बीच मैदान के कई विवादों और वर्तमान की हैंडशेक, हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के कंट्रावर्शील संकेतों के कारण काफी चर्चा में रहा, और इस मैच के साथ यह पहला मौका होगा जिसमें दोनों टीमों के बीच भावनाएं चरम पर होंगी। टीम इंडिया 15 दिनों के भीतर पाकिस्तान को ध्वस्त कर सारी हेकड़ी निकालने की पूरी कोशिश करेगी।
मैच के अहम मोड़:
साइम अयूब ने भले ही बल्लेबाजी में फिर से ‘डक’ लिया, लेकिन गेंद से दो अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। बांग्लादेश ने पाक से ज्यादा छक्के लगाए (7 बनाम 5), लेकिन फिर भी हार गया। पाक की पारी में पावरप्ले में सिर्फ 27 रन बने। इस संस्करण में सबसे कम स्कोर, सिर्फ हांगकांग से बेहतर।
स्कोर कार्ड संक्षेप में:
पाक: 135/8 (हारिस 31, नवाज 25, तास्किन 3/28, रिशाद 2/18)
बांग्लादेश: 124/9 (शमीम 30, अफरीदी 3/17, रऊफ 3/33, अयूब 2/16) परिणाम: पाक 11 रन से विजयी
अब 28 सितम्बर को भारत और पाक के बीच एशिया कप 2025 का ऐतिहासिक फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि उपमहाद्वीप की भावनाओं और क्रिकेट की प्रतिष्ठा के लिए होगा।
इस दिन होगा मैच:
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला 28 सितंबर रविवार को खेला जाएगा। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं मैच की पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दो बार हरा दिया था। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें एक बार फिर से जीत पर होंगी।