मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू आज एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया गया। इस सीरीज के साथ वह फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि, वह इस सीरीज से बतौर एक्टर नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। किंग खान के फैन्स इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मुंबई में आयोजित एक बड़े समारोह में इसे लॉन्च किया गया।
इसे भी पढ़ें-शाहरुख के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का टीजर रिलीज, फैंस बोले ये…
इस दौरान बॉलीवुड दिग्गज शाहरुख खान, गौरी खान, बॉबी देओल समेत कई सितारे वहां पहुंचे। यह सीरीज बॉलीवुड पर एक व्यंग्य है, जिसमें रोमांस से लेकर एक्शन तक, हर चीज पर व्यंग्य किया गया है। नेटफ्लिक्स ने इसका ट्रेलर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बहुत जोरदार और साथ ही दिल को छू लेने वाला। बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर।”
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख की आवाज से होती है जिसमें वो कहते हैं कि सपनों का शहर सबके लिए नहीं होता। इसके बाद लक्ष्य लालवानी की एंट्री होती है, जो एक बहुत बड़े स्टार हैं। वो सबसे आगे रहना चाहते हैं। उनके साथ राघव जुयाल भी हैं, जो उनके दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही बॉबी देओल भी हैं, जो इसमें एक बड़े सुपरस्टार के रोल में नजर आ रहे हैं। इसमें गाली-गलौज भी है जिसे म्यूट कर दिया गया है। अंत में सलमान खान को भी दिखाया गया है। कुल मिलाकर, एक ऐसी सीरीज जो फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करने वाली है। यह 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगा।

आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज का ट्रेलर जबरदस्त है। वेब सीरीज The Ba***ds of Bollywood में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। सीरीज में एक-दो नहीं बल्कि कई सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, सहर बाम्बा, मनीष चौधरी, मनोज पाहवा, लक्ष्य, विजयंत कोहली, अन्या सिंह, रजत बेदी और गौतमी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर के नाम शामिल हैं। जो कैमियो भी करते नजर आएंगे। ट्रेलर में भी इनकी झलक देखने को मिली है। वहीं इन सितारों को एक-साथ देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।