भारत में इस जगह खुलेगा Apple का तीसरा स्टोर, ‘एप्पल हेबल’ नाम से खुलेगा दरवाज़ा

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

बेंगलुरु। टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल भारत में अपना तीसरा ऑफिशियल रिटेल स्टोर बेंगलुरु में खोलने जा रही है। ‘एप्पल हेबल’ नाम से यह नया स्टोर (Apple Store) 2 सितंबर को ग्राहकों के लिए खोला जाएगा, जो बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में स्थित होगा। इससे पहले कंपनी ने मुंबई के एप्पल बीकेसी और दिल्ली के एप्पल साकेत स्टोर लॉन्च किए थे।

इसे भी पढ़ें-खुशखबरी: Samsung ने भारत में बनाना शुरू किया Made In India लैपटॉप

यह लॉन्च भारत में एप्पल के विस्तार (Apple Store) की एक और बड़ी छलांग मानी जा रही है। कंपनी इस कदम के ज़रिए न सिर्फ ग्राहकों को इनोवेटिव खरीदारी अनुभव देना चाहती है, बल्कि भारत में अपने ब्रांड की मौजूदगी को भी और मजबूत करना चाहती है। एप्पल के मुताबिक, स्टोर के सामने की बैरिकेड को आज अनावरण किया गया, जिस पर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की प्रेरणा से एक रंग-बिरंगी और सांस्कृतिक कलाकृति बनाई गई है।

यह डिज़ाइन एप्पल के तीसरे भारतीय स्टोर (Apple Store) के प्रति उत्सव और भारत की विविधता को दर्शाता है। ग्राहक यहां एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स, जैसे आईफोन, मैकबुक, आईपैड और वॉच, को एक्सप्लोर कर पाएंगे। स्टोर पर स्पेशलिस्ट, जीनियस बार और बिजनेस टीम मौजूद रहेगी जो हर ग्राहक को कस्टम एक्सपीरियंस देने में मदद करेगी।

इस स्टोर पर ‘Today at Apple’ नामक सेशन्स भी होंगे, जहां ग्राहक क्रिएटिव स्किल्स जैसे आर्ट, फोटोग्राफी, स्टोरीटेलिंग, कोडिंग और म्यूजिक को एप्पल डिवाइसेज़ के माध्यम से सीख सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ओपनिंग से पहले ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव वॉलपेपर्स, बेंगलुरु की थीम पर आधारित Apple Music प्लेलिस्ट, और स्टोर से जुड़ी इनसाइट्स वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

एप्पल केवल रिटेल में ही नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग में भी भारत पर ज़ोर दे रही है। सूत्रों के अनुसार, आने वाली iPhone 17 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में हो रही है और इस बार प्रो मॉडल का भी स्थानीय निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने भारत में 5 फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू किया है, जिनमें से दो नई यूनिट्स हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *