टेक्नोलॉजी डेस्क। तकनीकी जगत की दिग्गज कंपनी मानी जाने वाली Apple ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कुल चार फोन को लांच किया गया है- iPhone 17, iPhone एयर, iPhone 17 प्रो, और iPhone 17 प्रो मैक्स। नए नवेले लांच हुए ये स्मार्टफोन कई नए बेहतरीन फीचर्स और एडवांस चिप्स से लैस हैं; जिनसे यूजर्स को और बेहतर अनुभव मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-कन्फर्म हो गई iPhone 17 की लॉन्च डेट, बेहद खास होगा एप्पल का ये फोन
गौरतलब है कि कल के लॉन्च इवेंट के बाद Apple ने कुछ पुराने iPhone मॉडल हटा दिए गए हैं;जिनमें iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 (बेस मॉडल) शामिल हैं। हालांकि ग्राहक इन्हें अभी भी ऑथराइज्ड रिटेलर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स से तब तक खरीद सकते हैं, जब तक स्टॉक उपलब्ध है।
बता दें iPhone एयर मॉडल की खास बात यह है कि यह प्रो पावर के साथ सबसे पतला डिवाइस है। इसे खास डिजाइन के साथ पेश किया गया है और इसमें टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में इनोवेटिव इंटरनल डिजाइन के साथ हाई-डेंसिटी बैटरी दी गई है। iPhone एयर 6.5 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा और 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन मेन कैमरा दिया गया है। iPhone एयर को स्काई ब्लू, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्पेस ब्लैक जैसे चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया है।

iPhone 17 में भी शानदार फीचर्स हैं। इसमें 6.3 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और 18 मेगापिक्सल सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, इसमें 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन मेन कैमरा और 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। यह फोन ब्लैक, वाइट, मिस्ट ब्लू, सेज और लेवेंडर जैसे रंगों में उपलब्ध है। iPhone 17 प्रो और iPhone 17 प्रो मैक्स के मॉडल में और भी ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। प्रो और प्रो मैक्स दोनों मॉडलों में 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन अल्ट्रावाइड कैमरा और 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। प्रो मैक्स में 6.9 इंच की स्क्रीन है, जबकि प्रो मॉडल में 6.3 इंच की स्क्रीन है। ये दोनों मॉडल तीन कलर ऑप्शन्स— कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्ल्यू और सिल्वर में उपलब्ध हैं।