देहरादून। उत्तरकाशी (Uttarkashi) के धराली (Dharali) गांव में कल बादल फटने (cloudburst) से भारी तबाही मच गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में कल एक नहीं तीन जगह पर बादल फटा था। खीर गंगा (Kheer Ganga) नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे से गंगोत्री तीर्थयात्रियों के प्रमुख पड़ाव धराली गांव के बाजार, मकान और होटल बह गए। देखते ही देखते सेकेंडों में सब कुछ बर्बाद हो गया।
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी
धराली (Dharali) के अलावा हर्षिल और सुक्की में बादल फटा है। हर्षिल घाटी में तीन जगह बादल फटने के बाद धराली व हर्षिल से भयावह तस्वीर सामने आई है। यहां हर्षिल व धराली (Dharali) के बीच अस्थाई झील बन गई है, जिससे भागीरथी नदी का प्रवाह थम सा गया है। हर्षिल इलाके में बादल फटने (cloudburst) से सेना के 8 से 10 जवानों के लापता होने की खबर है।

प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं। अब तक 130 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। उधर उत्तरकाशी (Uttarkashi) हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सीएम से जानकारी ली है। वह घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए रहे हैं। वह अधिकारियों से सीधा संपर्क करके हालात का जायजा ले रहे हैं।

सीएम धामी (CM Dhami) आंध्र प्रदेश के अपने दौरे से सीधे देहरादून में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पहुंचे। जहां वह प्रशासन, पुलिस और अन्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत और बचाव प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बहाल करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।