मुंबई। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने रविवार के दिन अपने पति विक्की जैन के लिए एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया। पिछले कुछ दिनों से विक्की जैन की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही थी, क्योंकि उनके हाथ में गंभीर चोट लगी थी और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में दाखिला कराना पड़ा था। अब डॉक्टरों की निगरानी में उनकी हालत सुधर रही है और स्वस्थ होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। अंकिता ने अपने पोस्ट के जरिये फैंस को उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी भी दी है।
इसे भी पढ़ें-Kajal Aggarwal: सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री काजल अग्रवाल की मौत, अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
अंकिता लोखंडे ने अपनी और विक्की की कई तस्वीरें साझा कीं। दोनों एक कमरे में साथ खड़े होकर विभिन्न पोज़ देते दिखे, काले रंग के आउटफिट में। अंकिता ने काला सूट पहना था, जबकि विक्की शर्ट और ट्राउजर में नजर आए। तस्वीरें साझा करते हुए अंकिता ने लिखा, “मेरे हमसफर, तुम हमेशा मेरा हाथ थामे रहे हो, मुझे सुरक्षित महसूस कराते रहे हो, मुझे याद दिलाते रहे हो कि पल चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो, प्यार हल्का हो सकता है। सबसे गंभीर परिस्थितियों में भी तुम मजाकिया बने रहते हो और मुझे शांत करने का तरीका ढूंढ़ लेते हो; घर मुझे ऐसा ही लगता है।”

उन्होंने विक्की से वादा किया कि ‘‘हर तूफान, हर लड़ाई, हर अच्छे-बुरे समय में साथ-साथ चलेंगे।’’ पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, ‘‘जल्दी ठीक हो जाओ मेरे प्यारे विक्की। हम हर तूफान, हर लड़ाई, हर मुश्किल वक्त में साथ-साथ चलते रहेंगे, जैसा हमने वादा किया था। तुम मेरी ताकत हो, मेरी शांति हो, मेरा हमेशा का साथ हो। और मैं भी तुम्हारे लिए बिल्कुल वैसे ही रहूंगी। अपना सारा प्यार, दुआएँ और हीलिंग एनर्जी मेरे सबसे मजबूत विक्की को भेजो। हमेशा हम, साथ-साथ #AnVi।’’ पोस्ट पर एक फैन ने प्रतिक्रिया दी कि आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूँ @realvikasjainn। ईश्वर आपको आशीर्वाद दें। एक अन्य ने कहा कि जल्दी ठीक हो जाओ। आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएँ। एक कमेंट में लिखा गया था कि अंकिता की आँखें सब कुछ बयां कर देती हैं—विकी उनके लिए असल में क्या हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को पिछले बार कुकिंग रियलिटी शो “लाफ्टर शेफ्स सीजन 2” में साथ देखा गया था। इससे पहले भी वे “बिग बॉस 17” और “स्मार्ट जोड़ी” जैसे शो में एक साथ नजर आ चुके हैं। इन दोनों की जोड़ी टीवी पर खूब पसंद की जाती रही है और उनकी केमिस्ट्री की अक्सर तारीफ होती रहती है।