Bigg Boss 19: एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) जल्द शुरू होने वाला है। यह धमाकेदार टेलीविजन रियलिटी शो मात्र तीन दिनों में ऑन-एयर होगा। दर्शकों में इस सीजन को लेकर बेहद उत्साह है और सबसे ज्यादा चर्चा प्रतियोगियों के बारे में हो रही है। जैसा कि आप जानते हैं, बिग बॉस के घर में हर साल कोई-न-कोई विदेशी कंटेस्टेंट की एंट्री जरूर होती है। इस साल भी ऐसा ही होने वाला है।
इसे भी पढ़ें-‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर Achyuta Potdar का हुआ निधन, कभी सेना में थे कैप्टन
खबरों के अनुसार मशहूर बॉक्सर माइक टायसन बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं। इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा के अनुसार, माइक टायसन शो में नजर आएंगे, लेकिन वह सिर्फ गेस्ट के तौर पर आएंगे। वह शो में केवल 7 से 10 दिन तक रहेंगे। अभी फिलहाल मेकर्स ने माइक टायसन के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, पर चर्चा जोरों पर है।
बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद जीत की कहानी हर किसी को मालूम है। वाइल्डकार्ड के तौर पर शो में एंट्री लेते ही किसी ने नहीं सोचा था कि वे इतिहास रच देंगे, लेकिन एल्विश ने मेकर्स को भी हैरान करते हुए जीत हासिल कर ली। उनकी विजय ने पूरे गेम की दिशा ही पलट दी और अब ऐसा प्रतीत होता है कि वही रणनीति मेकर्स बिग बॉस 19 में भी अपना हावी बनाने के लिए अपनाने का इरादा कर रहे हैं; खासकर वाइल्डकार्ड एंट्री पर जोर देते हुए। इस बार दो इंटरनेशनल सेलब्रिटीज और एक प्रसिद्ध वकील को भी शो में वाइल्डकार्ड के रूप में शामिल कराने की चर्चा जोरों पर है ताकि सीजन का उत्साह और भी बढ़ सके।

जानकारी के अनुसार बिग बॉस 19 में माइक टायसन से मेकर्स अभी बातचीत कर रहे हैं। वह एक-दो दिन के लिए शो में मेहमान की तरह एंट्री लेंगे, यानी उनकी वाइल्डकार्ड एंट्री होगी। वहीं, अंडरटेकर नवंबर में ‘बिग बॉस 19’ में शामिल हो सकते हैं। माइक टायसन एक प्रसिद्ध अमेरिकी बॉक्सर हैं, जिन्हें आयरन माइक और किड डायनामाइट के नाम से जाना जाता है। वह अपने समय के सबसे महान हेवीवेट चैंपियन माने जाते थे और आज भी उनके पास सबसे कम उम्र के WBC, WBA और IBF विश्व हेवीवेट खिताब विजेता बने रहने का रिकॉर्ड कायम है।