Amit Mishra Retirement: अमित मिश्रा के 25 साल के करियर का अंत, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। साथ ही उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास (Amit Mishra Retirement) ले लिया है। इसके साथ ही उनके 25 साल के क्रिकेट करियर का अंत हो गया। 42 वर्षीय इस स्पिनर ने देश के लिए अपना पहला वनडे मैच 13 अप्रैल 2003 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

इसे भी पढ़ें-Cheteshwar Pujara: टीम में वापसी की आस लगाए भारतीय दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

अमित मिश्रा ने कहा, “क्रिकेट में मेरे जीवन के 25 साल यादगार रहे हैं। मैं इस दौरान मेरा साथ देने के लिए बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ का तहे दिल से आभारी हूं।” मिश्रा ने लिखा, “मैं उन प्रशंसकों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं। मैं उन सभी को संजो कर रखूंगा।”

हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अमित मिश्रा ने 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2008 में टेस्ट और 2010 में टी20 में डेब्यू किया था। हालांकि 2017 के बाद से अमित मिश्रा को टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके। अमित मिश्रा एक बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं। 2003 से 2017 के बीच उन्होंने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी20 में 16 विकेट लिए। मिश्रा निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी रहे। टेस्ट में उनके नाम 4 अर्धशतक हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 84 है।

अमित मिश्रा (Amit Mishra) का आईपीएल करियर भी लंबा रहा है। उन्होंने 2008 से 2024 के बीच 162 मैच खेले। इस दौरान 174 विकेट लिए। आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के लिए खेल चुके हैं। पिछले दो सालों से आईपीएल का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें बहुत कम मौके मिले।

आईपीएल में उन्होंने तीन बार हैट्रिक लेने का भी कारनामा किया है। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में आठवें पायदान पर है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद, अमित मिश्रा दुनिया की अन्य लीगों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। भविष्य में, वह कोच और कमेंटेटर के रूप में भी नजर आ सकते हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *