लखनऊ। सरकारी गाड़ियों के ओवरस्पीडिंग के संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की गाड़ियों का 8 लाख रुपये का चालान कटा है। इस मामले पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है। राजधानी लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने ऐसी गाड़ी दी है जिसे चलाना आसान नहीं है।
इसे भी पढ़ें-PM Modi SCO Summit China: ‘ड्रैगन और हाथी की दोस्ती…’; शी जिनपिंग के साथ बैठक में बोले PM मोदी
प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने एक व्यक्ति द्वारा एंबेसडर कार वाली बात उठाने पर बताया कि समय आने पर देखा जाएगा कि कौन सी गाड़ी किसे देनी है? दरअसल प्रेसवार्ता के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी पर हुए 20 हजार रुपये के जुर्माने के बाद गाड़ी के पार्ट चोरी होने के आरोप के बारे में अखिलेश को अवगत कराया। इसी बात पर अखिलेश ने उक्त टिप्पणियाँ करते हुए भाजपा सरकार का घेराव किया।
अखिलेश ने कहा कि आपका चालान बहुत कम है। अभी कुछ दिन पहले हमें अपनी गाड़ी के चालान मिले थे; कल ही मुझे कागज मिले कि कितने चालान देना होगा। मैंने तुरंत कागज देखने की जरूरत न समझी, क्योंकि सरकार ने चालान किया है—यह मानना था कि चालान वही है जो लिखा गया है। उनके पास कैमरे होंगे और संभवत: उनके कैमरे में हमारी गाड़ी दर्ज है। हमने कहा—ठीक है, चालान जितना भी हो, दे दिया जाए। लेकिन इसके पीछे एक कथित कहानी यह भी सामने आ रही है कि सिस्टम चला रहे लोग बीजेपी के नेता हो सकते हैं। जो कैमरा या सिस्टम चला रहा है, वह पक्का बीजेपी समर्थित एजेंसी या व्यक्ति हो सकता है। मैं यह पता लगाने की कोशिश करूँगा कि उसे बीजेपी से संबंध है या किसका है।

हालिया जीएसटी दरों में बदलाव पर उन्होंने कहा कि यह सब चुनाव को देखते हुए किया गया है। मुनाफाखोरी कम हो रही नहीं है। ट्रंप के टैरिफ ने भाजपा के लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया है। मेक इन इंडिया की बात करने वाले लोग अपने बाजारों में चीन का समान भर रहे हैं। चीन का सामान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को पूरी तरह खत्म कर देगा। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जुगाड़ आयोग भाजपा के लिए वोटों का इंतजाम कर रहा है। अब उनकी चोरी पकड़ी जा चुकी है। ये लोग देश के साथ धोखा कर रहे हैं। जब जुगाड़ आयोग ही धोखा करे तो लोग कहां जाएं। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के अब गिनती के दिन ही बचे हैं; ये जल्दी ही चले जाने वाले हैं। कहा कि प्रधानी के चुनाव में बिल्कुल भी वोट चोरी नहीं हो पाएगी।