लखनऊ। भारतीय राजनेताओं के बीच सत्ता–पक्ष के आरोप-प्रत्यारोप तेज रहते हैं और इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाल ही में प्रधानमंत्री के चीन दौरे को लेकर बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है। अखिलेश यादव ने चिंता जताई है कि चीन से आयात होने वाले वस्तुओं पर भारत की बढ़ती निर्भरता हमारे देश के उद्योग, फैक्टरियाँ और दुकानदारों के व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है, जिससे बेरोजगारी की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है।
इसे भी पढ़ें-PM Modi पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
दरअसल अखिलेश यादव ने रविवार को अपने एक पोस्ट के जरिये यह बात उठाई कि तथाकथित आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और चीन विरोधी बहिष्कार के भाजपाई नारे-झंझटों का सच कितना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि भारत चीन से आने वाले सामानों की बढ़ती निर्भरता के कारण हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकानों के व्यवसाय में निरंतर कमी आ रही है, जिसका सीधा असर बेरोजगारी के बढ़ने के रूप में दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद खुद बीजेपी की सरकार कमजोर पड़ेगी और चीन के अतिक्रमण को चुनौती नहीं दे पाएगी। इसके परिणामस्वरूप हमारी जमीन पर चीन का कब्जा और बढ़ेगा। इसके बाद भाजपा वही दोहराएगी कि “ड्रोनवालों” को अगर यह बात समझ नहीं आ रही है तो उत्तर प्रदेश में विराजमान ‘बुलडोजर’ प्रवासी नेता ही यह सच्चाई समझकर जवाब दे दें कि चीन ने हमारी कितनी जमीन पर कब्जा किया है क्योंकि उनका मूल निवास स्थान भी चीनी कब्जे का शिकार हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपाई सिर्फ देश का क्षेत्रफल बताएं। यानी बताएं कि बीजेपी सरकार के आने के समय देश की कुल भूमि कितनी थी, क्या अब भी वही है या चीन के कब्जे के बाद घट गयी है। दिल्ली वाले न सही तो लखनऊ वाले ‘पलायन विशेषज्ञ’ ही यह बता दें कि हमारी कितनी भूमि पलायन का शिकार हुई है। वैसे जनता यह अच्छी तरह समझती है कि भूमि का पलायन जल्दी-जल्दी नहीं होता—जो जमीन कहीं चली गई होगी, वह कहीं नहीं जा सकती।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चीन के दौरे पर हैं और इसे वैश्विक शक्ति संतुलन तथा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके बावजूद देश में कुछ राजनीतिक विश्लेषक और बड़े नेता इस दौरे पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत-चीन संबंध और पीएम मोदी के चीन दौरे की क्रोनोलॉजी को 10 बिंदुओं में समझाया है। उन्होंने चीनी वस्तुओं को भारतीय बाजार के लिए घातक बताया है और इस पर CM योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।