SBI के बाद अब इस बैंक ने भी अनिल अंबानी की RCom को घोषित किया ‘फ्रॉड’

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। अनिल अंबानी की मुश्किलें फिलहाल कम नहीं हो रही हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पहले ही उनकी कंपनी को फ्रॉड घोषित कर रखा है और अब बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और अनिल अंबानी के लोन खातों को ‘फ्रॉड’ घोषित कर दिया है। बैंक का दावा है कि लोन की राशि का दुरुपयोग हुआ और शर्तों का पालन नहीं किया गया। इस मामले में कंपनी से जुड़े अन्य लोगों के भी नाम सामने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-अनिल अंबानी के घर पर CBI की रेड; 17,000 करोड़ के धोखाधड़ी केस में हुआ एक्शन

RCom के अनुसार BOI से 8 अगस्त को एक नोटिस कंपनी को दिया गया, जो 22 अगस्त को उन्हें मिला। BOI के नोटिस में कहा गया है कि अनिल धीरूभाई अंबानी और मंजरी आशिक कक्कर के लोन खातों को 724.78 करोड़ रुपये के बकाया लोन के लिए ‘फ्रॉड’ मान लिया गया है। इससे पहले SBI के साथ-साथ केनरा बैंक ने भी RCom को फ्रॉड घोषिट किया था।

दरअसल यह मामला 2016 का है। बैंक का आरोप है कि अनिल अंबानी और कुछ पूर्व डायरेक्टर्स ने फंड्स को इधर-उधर स्थानांतरित किया, जिससे नुकसान पहुँचा। इसी कारण बैंक ऑफ इंडिया ने इस फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी का नाम भी शामिल किया है। बैंक ऑफ इंडिया ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) को लगभग 700 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। इस प्रकरण पर रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) ने बयान दिया कि उन्हें 22 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 8 अगस्त का एक लैटर मिला है।

इस लैटर में बताया गया है कि अनिल अंबानी (कंपनी के प्रमोटर और पूर्व निदेशक) और मंजरी अशोक कक्कड़ (कंपनी की पूर्व निदेशक) के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित करने की सूचना है। सीबीआई ने कल, 23 अगस्त को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के खिलाफ 2,929 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में केस दर्ज किया। इसी दिन मुंबई में RCom के कार्यालय और अनिल अंबानी के घर पर भी छापेमारी की गई। यह फ्रॉड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से जुड़ा हुआ है।

SBI के अनुसार RCom ने कई बैंकों से लिए गए 31,580 करोड़ रुपए के लोन का गलत इस्तेमाल किया। इनमें से करीब 13,667 करोड़ रुपए अन्य कंपनियों के लोन चुकाने में खर्च कर दिए गए, और 12,692 करोड़ रुपए रिलायंस ग्रुप की अन्य कंपनियों को ट्रांसफर कर दिए गए। SBI ने यह भी कहा कि वे इस मामले में केंद्रीय जांच बोर (CBI) के पास शिकायत दर्ज कराने के प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *