स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2025 जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं; का आगाज आज मंगलवार से हो रहा है। आज इस सीरीज का पहला मैच अबू धाबी में होगा और पहली भिड़ंत के लिए मैदान पर ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग होंगे। यह दिलचस्प मुकाबला ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में आज रात आठ बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें आज मैदान में जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करने के इरादे से उतरेंगी। राशिद खान की कप्तानी वाली अफ़ग़ान टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। हाल ही में संपन्न त्रिकोणीय सीरीज़ में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था।
इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी
अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सेदिकुल्लाह अटल ओपनिंग करेंगे। दोनों से मज़बूत शुरुआत की उम्मीद होगी। गुरबाज़ हालिया सीरीज़ में आउट ऑफ़ फ़ॉर्म रहे थे लेकिन इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। वहीं, मध्यक्रम में इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, अज़मतुल्लाह उमरज़ई और दरवेश रसूली को खिलाया जा सकता है। फिलहाल ये चारों ही अभी अच्छी फॉर्म में हैं। गेंदबाज़ी में अफगानिस्तान हमेशा की तरह स्पिन पर निर्भर करेगा। राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी अहम कड़ी होंगे, जबकि फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी एकमात्र विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ होंगे।

इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 की शुरुआत अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी। दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो अफ़ग़ानिस्तान काफी मजबूत स्थिति में है। दोनों टीमों ने परस्पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं। अफ़ग़ानिस्तान ने तीन मैच जीते हैं जबकि हांगकांग को सिर्फ़ दो मैचों में जीत मिली है। ऐसे में यासिम मुर्तजा की कप्तानी वाली हांगकांग टीम की नज़र राशिद खान की कप्तानी वाली अफ़ग़ानिस्तान टीम के ख़िलाफ़ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने पर होगी।
एशिया कप 2025 में अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकेगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी। यह मैच आज रात 8 बजे टॉस के साथ शुरू होगा।
Afg Vs Hk : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 1-
हांगकांग: बाबर हयात, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), निजाकत खान, एहसान खान, मार्टिन कोएत्ज़ी, जीशान अली, कल्हान चालू, किंचित शाह, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वाहिद।
अफ़ग़ानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम ज़दरान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, करीम जनत, दरवेश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी।