नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के कजिन आसिफ कुरैशी (Asif Qureshi) की मामूल विवाद को लेकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना निज़ामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाज़ार लेन में गुरुवार रात करीब 9 बजे हुई।
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर कपिल शर्मा के शो में होगा धमाल, आएंगी भाई-बहन की ये जोड़ियां
जानकारी के अनुसार, पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि आसिफ कुरैशी (Asif Qureshi) के घर के मुख्य द्वार के सामने एक स्कूटी खड़ी थी, जिसे हटाकर किनारे लगाने को लेकर पड़ोसियों से उनका विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने 42 वर्षीय आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली पुलिस ने आसिफ (Asif Qureshi) के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) और 3 (5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की पहचान उज्जवल (19) और गौतम (18) के रूप में हुई है, जो दिनेश के दोनों बेटे हैं और उसी इलाके के निवासी हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है।
अब इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पूरी घटना साफ तौर पर देखी जा सकती है। इस वीडियो में दोनों आरोपियों को साफ तौर पर आसिफ (Asif Qureshi) पर तेज धारदार हथियार से हमला करते हुए देखा जा सकता है। अब इस मामले में एक लड़की का नाम भी सामने आया है। इस लड़की का नाम शैली है। बताया जा रहा है कि शैली के उकसाने पर उज्जवल और गौतम ने आसिफ पर हमला किया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।