Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें अब कितने बढ़ गये दाम

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

नई दिल्ली। कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोने और चांदी में जबरदस्त (Gold-Silver Price) तेजी देखी गई। सोमवार को सोना जहां सोना 2,030 रुपए बढ़कर 1,15,292 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं, चांदी भी करीब 6,000 रुपए बढ़कर 1,44,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले ये 1,38,100 रुपए पर थी। इसी के साथ ही मजबूती का नया रिकॉर्ड बन गया है।

इसे भी पढ़ें-Stock market: शेयर बाजार में चौथे दिन गिरावट, आईटी शेयरों पर दबाव

आज कारोबार के सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। इसके चलते सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। वैश्विक बाजारों में मजबूती और रुपये के नीचे चले जाने के कारण सोने में इन दिनों उछाल बन रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज में सोना मजबूत तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। शुरुआती चरण में एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.52 प्रतिशत या 598 रुपये की वृद्धि के साथ 1,15,489 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची, जो सोने के नए उच्च स्तर को दर्शाती है।

Silver Price Today : सातवें आसमान पर पहुंची चांदी-

सोने की कीमतों में बढोत्तरी के चलते देश भर के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना (Gold) 1,15,292 रुपये से 115,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। इसी तरह, 22 कैरेट सोना आज 1,05,840 से 1,05,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। इस बीच, चांदी की कीमत में तेजी के चलते आज दिल्ली सर्राफा बाजार में यह चमकदार धातु 1,38,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,15,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,05,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,15,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,05,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। इसी तरह, अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने का खुदरा मूल्य 1,15,520 प्रति रुपये 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का खुदरा मूल्य 1,05,890 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें:

इन प्रमुख शहरों के अलावा, चेन्नई में आज 24 कैरेट सोना (Gold) 1,15,470 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,05,840 प्रति 10 ग्राम बिका। कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,15,470 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,05,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। लखनऊ के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 1,15,620 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,05,990 प्रति 10 ग्राम बिका।

पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,15,520 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,05,890 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,15,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,05,990 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। जबकि देश भर के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में चांदी (Silver) 1,38,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। पटना में चांदी की कीमत सबसे कम है; यहां 1 किलो चांदी की कीमत 142,780 रुपये दर्ज की गई है। इसके विपरीत भोपाल और इंदौर में चांदी की कीमत सबसे ऊंची मानी जा रही है, जहां 1 किलो चांदी का भाव 143,010 रुपये तक पहुंच गया है।

सोने का वैश्विक भाव:

सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना शुरुआती कारोबार में 0.43 फीसदी या 16.40 डॉलर की बढ़त के साथ 3,825.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा है। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.93 फीसदी या 34.86 डॉलर की बढ़त के साथ 3,794.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव:

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 1.26 फीसदा या 0.59 डॉलर की बढ़त के साथ 47.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 1.58 फीसदी या 0.73 डॉलर की बढ़त के साथ 46.81 डॉलर प्रति ओंस पर ट्रेड करता दिखा।

किसलिए बढ़ रही कीमतें :

अंतरराष्ट्रीय कीमतें इसलिए बढ़ीं क्योंकि बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है। साथ ही, भू-राजनीतिक तनाव भी जारी हैं। इसके चलते निवेशक सोने के साथ चांदी जैसी कीमती धातुओं में दोबारा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। चांदी का सुरक्षित निवेश के साथ बड़े पैमाने पर औद्योगिक इस्तेमाल भी होता है। इसने 2025 में कई अन्य निवेश विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

इंडस्ट्रियल डिमांड और चांदी के भाव पर अपडेट सिल्वर (चांदी) की इंडस्ट्रियल डिमांड भी काफी ऊँची है। इसके प्रमुख उपयोग सौर पैनलों, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक वाहनों में होते हैं। यही वजह है कि चांदी ग्रीन एनर्जी और टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए अहम बनी हुई है। विश्लेषकों के अनुसार, चांदी की यह दोहरी भूमिका—कीमती धातु के रूप में और औद्योगिक धातु के रूप में—निवेशकों के भरोसे को और मजबूत कर रही है। AXIS म्यूचुअल फंड की एक रिपोर्ट भी यही दर्शाती है कि चांदी की दीर्घकालिक Growth कहानी क्लीन एनर्जी और वैश्विक मैन्यूफैक्चरिंग डिमांड से जुड़ी है।

चांदी के भाव कितने बढ़ेंगे?

JM Financial Services में कमोडिटी और करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेहेर (मेर) के अनुसार, इस साल चांदी की कीमत अब तक लगभग 60% बढ़ चुकी है, जबकि सोने में लगभग 45% की वृद्धि दर्ज हुई है। मेर का मानना है कि चांदी का भाव जल्द ही ₹1,50,000 से ₹1,70,000 प्रति किलो तक पहुंच सकता है। फिलहाल चांदी का भाव लगभग ₹ 1,43,000 प्रति किलो के आस-पास है, जिसका मतलब है कि इसमें अनुमानित रूप से लगभग 5% से 19% तक और उछाल आ सकता है।

Metals Focus के हर्षल बरोत का मानना है कि अगर सोने की रैली जारी रहती है, तो सिल्वर की कीमत और बढ़ सकती है। इसका रेट $50 प्रति औंस तक जा सकता है, जो अभी $47.10 है। इसका मतलब कि हर्षल के अनुमान के मुताबिक भी चांदी की कीमतों में अभी 6% से अधिक उछाल आ सकता है। निवेशकों की चांदी सिल्वर में दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। सिल्वर-सपोर्टेड एक्सचेंज प्रोडक्ट्स में निवेश मजबूत बना हुआ है। फ्यूचर्स मार्केट में भी तेजी के रुझान दिखाई दे रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अन्य निवेशों में उतार-चढ़ाव के बावजूद सिल्वर में निवेशकों का मनोबल पॉजिटिव बना हुआ है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *