Asia Cup 2025 final: ट्रॉफी के लिए होगी भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत, यहां जानें टीम, पिच रिपोर्ट से लेकर सब कुछ

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट की दुनिया में आज एक महत्त्वपूर्ण भिड़ंत होने वाली है। यह मुकाबला एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup 2025 final) के रूप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा और यह प्रतियोगिता दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में संचालित होगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। छह मैचों में लगातार छह जीत से वह शीर्ष पर है और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम बेजोड़ फॉर्म में नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें-IND Vs PAK: भारत की जीत के बाद हुआ कुछ ऐसा, तिलमिला उठा पकिस्तान; ACC से रोया रोना

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सुपर-4 चरण में निरंतर तीन अर्धशतकों से प्रेरित प्रदर्शन कर चुके हैं, और आज भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी भी भारत के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं और मैच-विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान ने शुरुआती दौर में कुछ अस्थिरता के बावजूद फाइनल तक पहुँचा है। कप्तान सलमान आगा की टीम के पास शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे धाकड़ गेंदबाज़ हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को उखाड़ फेकने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में यह मुकाबला निश्चय ही कांटेदार और रोमांचक होगा। यह भी खास है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान का फाइनल आमने-सामने है।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले, यानी 7:30 बजे ही किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का प्लान है कि अगर वह खिताब जीत जाते हैं, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे। बारिश से धुला फाइनल, तो क्या होगा? एशिया कप 2025 में अब तक खेले गए सभी मैच बारिश की वजह से बाधित नहीं हुए हैं, लेकिन फाइनल में अगर बारिश से खेल रुक जाए और मैच धुल जाए, तो ऐसी स्थिति में क्या होगा, यह हर किसी के मन में सवाल उठाता है। आईसीसी के नियमों के अनुसार यदि फाइनल का परिणाम नहीं निकलता, चाहे वजह बारिश हो या कुछ और, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी। हालांकि 29 सितंबर को रिजर्व डे होने के कारण ऐसी स्थिति के होने की संभावना कम है।

India vs Pakistan Final Cricket Match Live Score: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई चिंता-

एशिया कप 2025 के फाइनल से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में चोट ने टीम का मनोबल प्रभावित किया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट आई थी; इस पर बिलकुल नया अपडेट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने दिया। मॉर्केल के अनुसार, इन क्रिकेटरों को ज्यादा तनाव या ऐंठन का सामना करना पड़ा है, जिससे अभिषेक शर्मा अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं हार्दिक पांड्या मेडिकल टीम की नजर में हैं और फाइनल से पहले उनके ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि तिलक वर्मा की चोट के बारे में मॉर्केल ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है।

फाइनल में भारत पर हावी हो जाता है पाकिस्तान:

भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले 12 बार किसी न किसी टूर्नामेंट या किसी सीरीज या कप के फाइनल में भिड़ी है। इसमें जो आंकड़े है वह काफी हैरान है क्योंकि 12 में से 8 बार विजेता पाकिस्तान रहा है, जबकि सिर्फ 4 बार ही भारत को जीत मिली है। इसके अलावा पांच या इससे ज्यादा टीमों वाले टूर्नामेंट में 5 बार फाइनल में भारत-पाकिस्तान भिड़े है, जिसमें से 3 बार भारत को हार मिली।

पहली बार भारत–पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल:

एशिया कप का इतिहास 41 साल पुराना है। यह जानकर हैरानी होगी कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. टीम इंडिया ने अब तक 8 बार एशिया कप जीता है, जबकि पाकिस्तान ने केवल 2 बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

दुबई की पिच रिपोर्ट:

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच इस मौसम में काफी स्लो रहती है। फाइनल में भी पिच स्लो रहने की संभावना है। शुरुआती ओवरों में तेज़ रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ओवर आगे बढ़ेंगे, स्पिनरों का प्रभाव बढ़ जाएगा। ओस का प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा, पर एशिया कप के दौरान इस मैदान पर रन चेज़ सामान्य रहा है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। मैच प्रेडिक्शन हमारे प्रेडिक्शन मीटर के अनुसार फाइनल में भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। सभी दृष्टिकोण से भारतीय टीम पाकिस्तान से आगे और मजबूत दिख रही है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग; हर विभाग में भारत टीम के पास बेहतर प्रदर्शन का मौका है और चैंपियन बनने के मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है।

एशिया कप 2025 में अब तक दुबई के मैदान पर 10 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें शुरुआती दो मैच काफी कम स्कोर वाले मैच रहे थे जहां एक में भारत ने यूएई को 57 रन पर ऑल-आउट करने के बाद 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि अगले मैच में इसी मैदान पर पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ 160 रन बनाने के बाद ओमान की पारी को 67 रन पर समेट दिया था। हालांकि इन दोनों मैचों के बाद अगले चार मैचों में यहां स्कोर बढ़ता चला गया। अगर यहां खेले गए आखिरी मैच की बात करें तो वो शनिवार रात सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका-बांग्लादेश की दुबई में भिड़ंत हुई थी। उस मैच में श्रीलंका ने 169 रनों का लक्ष्य दिया था और मैच अंतिम ओवर तक गया जहां श्रीलंका ने 1 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली थी। भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला गया सुपर फोर राउंड का आखिरी मैच हाई स्कोरिंग और रोमांचक रहा। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका की टीम भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बना सकी। मैच टाई हुआ और इसके बाद हार जीत का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *