Bihar Police Constable: बिहार पुलिस कांस्टेबल का परिणाम जारी, यहां चेक करें नतीजे और आगे की प्रक्रिया

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

बिहार। बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 (Bihar Police Constable) लिखित परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी है। केंद्रीय चयन परिषद (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए कुल 99,690 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19,838 पद भरे जाने हैं। उम्मीदवार इसके नतीजे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Bihar Politics: B से बीड़ी और बिहार के बाद ‘C से कांग्रेस और करप्शन’ तक पहुंचा बवाल

Bihar Police Constable Result: 99,690 उम्मीदवार सफल-

केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2025 के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दिए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। CSBC ने पीडीएफ प्रारूप में परिणाम जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि कुल 99,690 उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए चयन हुआ है। यह भर्ती प्रक्रिया बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है और सफल उम्मीदवारों को अब अगले चरण की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

CSBC: आगे की प्रक्रिया-

-लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को अब शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) देनी होगी।

-PST (शारीरिक मानक परीक्षण): इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वज़न और छाती का माप लिया जाएगा। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए मानक अलग-अलग हैं।

-PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण): इसमें दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इन परीक्षणों में उम्मीदवार की फिटनेस और शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।

-PST-PET में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

-अंत में, योग्य उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

उम्मीदवारों को दिए गए सुझाव:

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण (Bihar Police Constable Result 2025) करने वालों को अब अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पर्याप्त अभ्यास और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर ही उम्मीदवार अगले चरण में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो सकते हैं। आगे की प्रक्रिया में किसी भी कठिनाई से बचने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़; जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज, पहले से तैयार रखना भी महत्वपूर्ण है।

केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) द्वारा पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा का आयोजन बिहार के कई परीक्षा केंद्रों में 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बिहार पुलिस कांस्टेबल के कुल 19,838 पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 7,935 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1,983 पद, एससी के लिए 3,174 पद, एसटी के लिए 199 पद, ईबीसी के लिए 3,571 पद, बीसी के लिए 2,381 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 पद आरक्षित रखे गए हैं।

CSBC: आगे की प्रक्रिया-

-लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को अब शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) देनी होगी।

-PST (शारीरिक मानक परीक्षण): इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वज़न और छाती का माप लिया जाएगा। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए मानक अलग-अलग हैं।

-PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण): इसमें दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इन परीक्षणों में उम्मीदवार की फिटनेस और शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।

-PST-PET में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

-अंत में, योग्य उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

मुख्य तिथियाँ और विवरण- लिखित परीक्षा में कुल सफल: 99,690 उम्मीदवार – PET के लिए आगे बढ़ने वाले, सभी सफल अभ्यर्थी- कॉन्स्टेबल पद (Bihar Police Constable) के लिए भर्ती की कुल पोस्ट: 19,838 – आवेदन कुल जमा: लगभग 17,06,628 – परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी: 13,30,121 – CSBC के अनुसार, जिन्होंने 30% से कम अंक प्राप्त किए, उन्हें PET के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया कब और कैसे आयोजित हुई लिखित परीक्षा? – परीक्षा की तिथियाँ: 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 – स्थान: बिहार के 38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्र – परीक्षा के लिए निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कई चरणों की जाँच के बाद परीक्षार्थियों को हॉल में प्रवेश मिला आगे की प्रक्रिया – PET के लिए चयन केवल वही उम्मीदवार करेंगे, जिनके लिखित परीक्षा के अंक निर्धारित कटऑफ से ऊपर होंगे (कम से कम 30% से अधिक)। – PET के अलावा आगे की भर्ती प्रक्रिया अन्य मानकों और चरणों के अनुसार होगी, जैसा कि CSBC द्वारा तय किया गया है। अगर आप परिणाम चेक करना चाहें या PET की तैयारी के लिए नवीनतम दिशा निर्देश जानना चाहें, तो आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएँ और नवीनतम अधिसूचनाओं को देखें।

परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों के लिए अगला कदम शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) है, जिसकी तैयारी और आयोजन दिसंबर 2025 में किया जाएगा। सीएसबीसी ने यह सुझाव दिया है कि उम्मीदवार PET की तिथियों और अन्य संबंधित जानकारी के लिए बार-बार आधिकारिक वेबसाइट देखने की आदत बनाए रखें। नियमित वेबसाइट चेक करना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट से आप चूक न जाएं। PET में उम्मीदवारों के शारीरिक प्रदर्शन और दक्षता का आकलन किया जाएगा, जो भर्ती प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा मानी जाती है।

नतीजे देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी आसान है। सबसे पहले उम्मीदवारों को सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाना चाहिए। वेबसाइट के होमपेज पर “Written Examination Results for Shortlisting of Candidates for PET for Post of Constable” नामक लिंक दिखाई देगा; उस लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर खुल जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उनके पास इसका भौतिक प्रमाण मौजूद रहे।

महिलाएं और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/ PST) से जुड़ी मानक दूरी और समय-सिमा निर्धारित की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 6 मिनट में पूरा करना अनिवार्य है, जबकि सभा श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी। PET और PST से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पहले जारी किए गए डिटेल नोटिफिकेशन को देखना चाहिए। यदि आप विवरण में कुछ स्पष्टताओं या अद्यतन आवश्यकताओं की तलाश में हैं, तो उसी नोटिफिकेशन को संदर्भ के तौर पर देखें।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *