ODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, महिला वर्ल्‍ड कप से टीम की स्टार खिलाड़ी हुई बाहर

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। प्रमुख ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस पिंडलियों में चोट के कारण वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई हैं। इस चोट की वजह से ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आठवीं बार विश्व कप जीतने की अपनी मजबूत इरादों के साथ मैदान पर उतरने से चूक जाएगी, जो उनके लिए एक बड़ा झटका है।

इसे भी पढ़ें-Hockey Asia Cup 2025: जापान को रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल में की एंट्री

महिला वनडे वर्ल्ड कप के दिन अब करीब आ चुके हैं, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बड़ी मुसीबत सामने आ गयी है। ग्रेस हैरिस के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ सकता है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में हैरिस को चोट लगी थी, जिसने उन्हें पूरी तरह से लौटने नहीं दिया और आखिरकार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला ले लिया गया। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम में ग्रेस हैरिस की जगह हे़दर ग्राहम को जगह मिली है, जिनके पास अब तक सिर्फ एक वनडे खेलने का अनुभव है। यह बदलाव क्लीन-शेप्ड टीम के लिए कठिन चुनौती बन सकता है लेकिन मौका भी नया अवसर लाता है कि कौन नए तरीके से प्रदर्शन दिखा सकता है। टीम मैनेजमेंट के लिए यह देखना होगा कि ग्राहम कितनी जल्दी इस बड़े मंच पर खुद को साबित कर पाती हैं और टीम की कॉम्बिनेशन कैसे बदलेगी ताकि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्रतिस्पर्धा कर सके।

खबरों के अनुसार ग्रेस हैरिस की जगह विकल्‍प के रूप में वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया की ऑलराउंडर हीथर ग्राहम को बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि 30 सितम्बर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्‍ड कप की तैयारी पूरी जोर-शोर से चल रही है, जबकि भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के सह-मेजबान हैं। बताते चलें कि हैरिस को शनिवार को भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग के समय चोट आई थी। इस सीरीज में उन्होंने केवल एक ही मैच खेला था. उन्हें एनाबेल सदरलैंड की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो कूल्हे में सूजन के कारण बाहर हो चुकी थीं।

ग्रेस हैरिस एक ऑलराउंडर हैं, जिसका मतलब है कि वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी—दोनों मोर्चों पर टीम के लिए योगदान देती हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने कुल 12 वनडे खेले, जहां बल्ले से उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 12 विकेट अपने नाम किए। हाल ही में भारत में खेले गए उनके एकमात्र वनडे में पिंडली में चोट लगी, इसलिए अब वे आगामी विश्व कप में नहीं खेल पाएंगी। उनके स्थान पर टीम में शामिल हुई हेदर ग्राहम भी एक ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2019 में वनडे डेब्यू किया था।

उसके बाद उन्हें सीधे वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया और 4 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया। महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितम्बर से हो रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत के विरुद्ध तीन वनडे की सीरीज 2-1 से जीती थी।

फोएब लिचफील्ड ने क्वाड समस्या के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आख़िरी दो मुकाबले नहीं खेले। डार्सी ब्राउन को पीठ की दर्द की समस्या थी, जबकि सोफी मोलिन्यूक्स घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज में उपलब्‍ध नहीं थीं। 28 वर्षीय हीथर ग्राहम ने एक अक्टूबर-वनडे और पांच ट्वंटी-20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपना आख़िरी मुकाबला पिछले साल सितम्बर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। तेज गेंदबाज़ ऑलराउंडर अब तक छह अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में नौ विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 सितम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।

कब होगी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत:

ऑस्ट्रेलियाई टीम वैश्विक टूर्नामेंट के ठीक पहले अपने एकमात्र अभ्यास मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जबकि हैरिस स्वास्थ्य लाभ के लिए घरेलू लौटेंगी। यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर अभिनेत्री 9 नवंबर से शुरू होने वाले 2025-26 सीजन के लिए महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन टीम का हिस्सा होंगी। वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेंगलुरु में है। महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होनी वाली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसमें उनका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा।

ऐसा रहा है हैरिस का क्रिकेट करियर:

हैरिस निचले क्रम पर अपनी धारदार बल्लेबाज़ी के लिए पहचानी जाती हैं; उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक रेट 155.52 इसका ठोस प्रमाण है। इसके अलावा उन्हें पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाज़ के रूप में भी जाना जाता है। अब तक उन्होंने 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 155.52 के स्ट्राइक रेट के साथ 577 रन बनाए हैं, और उनके नाम 21 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं। वहीं 12 वनडे मैचों में उन्होंने 12 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। मार्च 2024 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे खेलना उनका नियमित क्रम नहीं रहा लेकिन हाल ही में द हंड्रेड के तहत लंदन स्पिरिट के लिए खेलते हुए उन्होंने 214 रन बनाए, जो 174 के स्ट्राइक रेट पर ठोके गए थे और इस विस्फोटक अंदाज़ ने एक बार फिर सभी को प्रभावित किया।

वर्ल्ड कप इस साल विदेशी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक लंबा टूर्नामेंट साबित होगा और टीम बहुतेरी चोटों से जूझ रही है। सुथरलैंड के अलावा, फोएबे लिचफील्ड ने भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज के अंतिम दो मैचों में क्वाड की समस्या के कारण हिस्सा नहीं लिया, जबकि सोफी मोलिनेक्स पूरे सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहीं क्योंकि वह अब तक अपने घुटने की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाईं थीं। हाल ही में फोएबे लिचफील्ड को पीठ में ऐंठन भी महसूस हुई है, वहीं जॉर्जिया वेयरहैम और एलिसा हीली भी हाल की चोटों से ठीक होकर लौट चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 टीम (अपडेटेड स्क्वॉड):

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर, किम गार्थ, हीदर ग्राहम, अलाना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलीन्यू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनेबल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *