Kolkata Heavy Rainfall: कोलकाता में भारी बारिश बनी आफत, मेट्रो-ट्रेन सेवाएं ठप, अब तक 7 की मौत

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शारदीय नवरात्रि के दौरान रात भर हुई भारी बारिश (Kolkata Heavy Rainfall) ने शहर को बुरी तरह प्रभावित किया है। कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे मेट्रो और ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से ज़्यादातर बिजली का करंट लगने से हुई हैं। सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।

इसे भी पढ़ें-Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में फिर फटा बादल, मची तबाही; कई लोग लापता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम हर गली-गली में छाई हुई है, तभी शहर में अचानक ऐसी बारिश हुई जिसने सभी गतिविधियों को रोक सा दिया। आधी रात के बाद शुरू हुई प्रचंड मूसलधार बारिश ने राजधानी की रफ्तार को रोक कर रख दिया और जनजीवन थम सा गया। शहर के हर कोने में पानी ही पानी दिख रहा है, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना भी भारी पड़ रहा है। इसके साथ ही मेट्रो और ट्रेन सेवाएं भी अस्थायी तौर पर ठप पड़ गईं। कोलकाता के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई।

दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी पड़ा असर:

बता दें कि मंगलवार को भारी बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोलकाता मेट्रो रेलवे ने कई स्टेशनों के बीच परिचालन स्थगित कर दिया। इस बीच, पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या पुनर्निर्धारित किया है। दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच ट्रेनों की संख्या कम कर दी गई है। हावड़ा में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हो गईं। बारिश का असर दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी पड़ा। कई पंडाल जलमग्न हो गए और क्षतिग्रस्त हो गए। कई स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

रेलवे ने बताया कि हावड़ा और सियालदह यार्ड और कार शेड में भारी जलभराव हो गया है। चितपुर नॉर्थ केबिन और सियालदह यार्ड में कई जगहों पर रेल की पटरियां पानी से भर गई हैं। कई जगहों पर पानी के पंप लगाए गए हैं, लेकिन आसपास के इलाकों से पानी वापस बह रहा है, जिससे समस्या और बढ़ गई है। परिणामस्वरूप, सुबह कुछ उपनगरीय ट्रेनों का मार्ग बदलकर छोटे रूटों पर कर दिया गया और एक आपातकालीन योजना लागू की गई। जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Kolkata Weather Update: भारी बारिश से अब तक 7 लोगों की मौत:

इसके अतिरिक्त, कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है, जिनमें हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। कोलकाता में लगातार हो रही भारी बारिश से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकतर लोगों की मौत करंट लगने से हुई है। सियालदह के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा ने बताया कि भारी बारिश के कारण सियालदह खंड पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यात्रियों से वैकल्पिक परिवहन का उपयोग करने और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर अपडेट देखने का आग्रह किया गया है।

जलभराव के कारण महानायक उत्तम कुमार और रविंद्र सरोवर स्टेशन के बीच मिडिल सेक्शन में मेट्रो सेवाएं पूरी तरह स्थगित कर दी गई हैं; शहीद खुदीराम से मेडन स्टेशन तक की सेवाएं भी रद्द हैं। वहीं दक्षिणेश्वर से मेडन स्टेशन तक ट्रंकेटेड (सीमित) सेवाएं चलाई जा रही हैं। मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि पानी निकलने का काम तेज़ी से जारी है और मौके पर कर्मचारी मौजूद हैं। सामान्य सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है। रेलवे के अनुसार भारी जलभराव हावड़ा और sयालदह यार्ड तथा कार शेड्स में हो गया है। चितपुर नॉर्थ केबिन और सियालदह यार्ड के अलग-अलग हिस्सों पर रेल पटरियों पर पानी जमा हो गया है। कई जगहों पर जल निकासी के लिए वाटर पंप चलाए जा रहे हैं, लेकिन आसपास के क्षेत्रों से पानी वापस आ रहा है, जिससे समस्या बढ़ रही है। इसके चलते सुबह के समय कुछ उपनगरीय ट्रेनें छोटे मार्गों पर चलाई गईं और इमरजेंसी प्लान लागू किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश हो सकती है। शहर में गारिया कमदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश हुई।

जलभराव के कारण ये ट्रेनें हुयी रद्द:

जलभराव के कारण ट्रेनों का रद्द होना सूचना के अनुसार कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस (यात्रा संख्या 12363) जलभराव के कारण यार्ड और ट्रैक पर स्थगित कर दी गई है। इसी क्रम में कोलकाता-HajarDuarIary?— (सही नाम के बिना) हाजारदुआरी एक्सप्रेस कोलकाता (यात्रा संख्या 13113) और सियालदह-जंगीपुर एक्सप्रेस (यात्रा संख्या 13177) को भी रद्द किया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है, जिनमें हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। सीनियर डिप्टी डिवीज़नल कमर्शियल मैनेजर सियालदह जसराम मीना के अनुसार भारी बारिश के चलते सियालदह सैक्शन में ट्रेनों में देरी हो रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक परिवहन के विकल्प अपनाएं और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप पर ताजा अपडेट देखते रहें।

हवाई यात्रा भी बाधित:

आज रात भर होने वाले लगातार बारिश के कारण कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जलभराव की स्थिति बन गई है। एप्रन क्षेत्र में पानी जमा होने से यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है; विमान में चढ़ने या उतरने के लिए यात्रियों को पानी को पार करना पड़ रहा है, जिससे असुविधा बढ़ गई है। इस पानी को हटाने के लिए हवाई अड्डा प्रशासन पंपिंग मशीनों की मदद ले रहा है ताकि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो सके। फिलहाल रनवे पर कोई स्पष्ट समस्या नहीं दिख रही है और हवाई यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। प्रशासन पानी निकालने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि विमानों की सफ़रिंग बाधित न हो और यात्रा योजनाओं में देरी कम से कम हो। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले नवीनतम जानकारी चेक करें और आवश्यकतानुसार एयरपोर्ट पर समय से पहुँचे।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *