Encounter: झारखंड में टॉप 3 नक्सली ढेर,1 करोड़ का था ईनाम

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

झारखंड। झारखंड के हजारीबाग जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में सोमवार सुबह एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी नक्सली सहदेव सोरन उर्फ प्रवेश समेत कुल तीन नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ (Encounter) बरकट्ठा-गोरहर थाना क्षेत्र के पानातित्री जंगल में हुई। पुलिस मुख्यालय ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें-Naxal Encounter: पुलिसकर्मियों की शहादत का बदला, चाईबासा में इनामी नक्सली ढेर

मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद किए। मौके से तीन एके-47 राइफलें भी बरामद की गईं। मारे गए दो अन्य नक्सलियों में भाकपा माओवादी संगठन के झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का 25 लाख रुपये का इनामी सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम और 10 लाख रुपये का इनामी वीर सेन गंझू शामिल हैं।

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में दो दिनों के भीतर झारखंड पुलिस की यह दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले रविवार को पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया था। 7 सितंबर को पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ उपतन को मार गिराया था। बोकारो जिले का रहने वाला अमित 96 नक्सली घटनाओं में वांछित था।

इस साल नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी मुठभेड़ 21 अप्रैल को बोकारो जिले के लुगु पहाड़ी पर हुई, जब एक करोड़ रुपये के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक समेत आठ माओवादी मारे गए। झारखंड पुलिस और केंद्रीय बल मार्च 2026 तक राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के उद्देश्य से अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत जनवरी से अब तक 28 नक्सली मारे गए हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *