IND W vs AUS W में कप्तान Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, अपने नाम कर लिया ये रिकॉर्ड

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 14 सितंबर 2025 को नई चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर ने हाथों में है। वहीं ​​टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इतिहास रच दिया। दरअसल हरमनप्रीत कौर के वनडे करियर का यहां 150वां मैच है।

इसे भी पढ़ें –Hockey Asia Cup 2025: जापान को रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल में की एंट्री

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने शतकीय सझेदारी की। खबर लिखे जानें तक भारत ने 1 विकेट पर 28 ओवर में 140 रन बना लिए है। टीम की सलामी बल्लेबाज मंधाना 58 रनों बनाकर पवेलियान लौट चुकी है। जबकि प्रतीका (62) और हरलीन देओल 13 रन बनाकर खेल रही है।

बता दें कि इस मैच में उतरे ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौन बड़ी उपलब्धि नाम की कर ली है। हरमनप्रीत कौर के वनडे करियर का यहां 150वां मैच है। इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का नाम दर्ज है। उनके नाम 204 मैच हैं। अब इस लिस्ट में तीसरा नाम हरमनप्रीत कौर का दर्ज हो गया है। हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान 37.67 की औसत से 4069 रन बनाए। इसमें सात शतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 171 रन है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस सीरीज के ज़रिए अपने पहले आईसीसी खिताब के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत करने की कोशिश करेगी। इस सीरीज के बाद, दोनों टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप के लिए अभ्यास मैच खेलेंगी। हरमनप्रीत एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ घर से बाहर वनडे और टी20 दोनों में सीमित ओवरों की सीरीज़ जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी। इस बीच, एशेज के बाद लंबे ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारत के खिलाफ एकजुट होगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *