जल्द लॉन्च होगी Maruti Fronx Hybrid, जानें कितनी होगी कीमत और फीचर्स

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट के लिए फ्रॉन्क्स SUV का उच्च-तकनीकी हाइब्रिड संस्करण Maruti Fronx Hybrid शीघ्र लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह गाड़ी संभवतः 2026 में पेश की जा सकती है और India Mobility Global Expo 2026 में इसका डेब्यू होने की संभावना है। हाल ही में मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। आइए मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड की पूरी जानकारी एक साथ जानते हैं।

इसे भी पढ़ें-लांच हुआ Vivo का सबसे पतला 5G फोन, देखें फीचर्स की लिस्ट

नई Maruti Fronx Hybrid के पेट्रोल मॉडल से कुछ अधिक कीमत पर उपलब्ध होगा। खबरों के मुताबिक इसकी कीमत पेट्रोल संस्करण से लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये अधिक रहने की संभावना है। मौजूदा समय में Fronx की कीमत एक्स-शोरूम 7.59 लाख से लेकर 12.95 लाख रुपये के बीच है। ऐसे में हाइब्रिड संस्करण की संभावित कीमत 8 लाख से लेकर 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इस दायरे में यह SUV मिडिल-क्लास खरीदारों के लिए एक बजट-फ्रेंडली विकल्प बनकर उभर सकती है।

Maruti Fronx Hybrid में नया 1.2-लीटर Z12E तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ काम करेगा। यह श्रृंखला-हाइब्रिड सेटअप है, जिसमें पेट्रोल इंजन बैटरी को चार्ज करेगा और इलेक्ट्रिक मोटर पहियों को शक्ति प्रदान करेगा। इस नई तकनीक की वजह से Fronx Hybrid का माइलेज 30–35 किमी/लीटर तक पहुंच सकता है। यह मौजूदा पेट्रोल वर्जन (20.01–22.89 किमी/लीटर) और CNG वेरिएंट (28.51 किमी/किग्रा) से काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाता है।

Maruti Fronx Hybrid में कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सनरूफ जैसी सांस लेने वाली खूबियाँ मिलेंगी। टॉप मॉडल में कंपनी Level-1 ADAS का फीचर भी दे सकती है, जिससे ड्राइविंग और भी अधिक सुरक्षित और आसान हो सकेगी। Maruti हमेशा से अपने सुरक्षा पैकेज को और बेहतर बनाने पर जोर देती है। Fronx Hybrid में मौजूदा मॉडल जैसे सुरक्षा फीचर्स ही दिए जाएंगे। इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हो सकते हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *