Disha Patani के घर फायरिंग में बड़ा खुलासा, पिता ने बताई चौंकाने वाली बात

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) के पिता और सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी के घर पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे गोलीबारी हुई, जिससे परिवार दहशत में है। घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जांच तेज कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें-Aryan Khan की ‘The Bads of Bollywood’ में सितारों की भरमार, खुलेगी इंडस्ट्री की पोल

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया, “गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब साढ़े तीन बजे सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी के आवास पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। एसपी सिटी तुरंत एसओजी और सर्विलांस टीमों के साथ मौके के लिए रवाना हुए। घटना की पुष्टि होने के बाद, शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है।”

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने दावा किया कि यह हमला दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्ध महाराज पर की गई कथित टिप्पणी का बदला है। पोस्ट में लिखा है कि खुशबू की टिप्पणी से आहत होकर यह कदम उठाया गया।

दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने बड़ी बेटी खुशबू के हक में बयान दिया है। असल में करीब एक माह पहले खुशबू पाटनी ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर एक विवादित टिप्पणी दी थी। इस मामले के गरमाने के बाद दिशा पाटनी के घर के बाहर गोलाबारी जैसी घटना भी देखने को मिली। खुशबू पाटनी पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुकी हैं, लेकिन गोदारा ने इसे नजरअंदाज करते हुए हमले की जिम्मेदारी ले ली। रोहित गोदारा का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से माना जा रहा है, जो हाल ही में राजस्थान पुलिस की छापेमारी के बाद सुर्खियों में आया था। दिशा पटानी का पैतृक घर बरेली के सिविल लाइंस स्थित चौपला के पास है, जहां जगदीश पटानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। दिशा की बड़ी बहन खुशबू भारतीय सेना में मेजर रह चुकी हैं और परिवार सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। अप्रैल 2025 में खुशबू ने एक लावारिस बच्ची को खंडहर से बचाया था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी। परिवार के लोग इस घटना से सदमे में हैं। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। एसपी आर्य ने कहा कि बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *