Gmail में आया नया फीचर, शॉपिंग का काम होगा अब आसान

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

टेक्नोलॉजी डेस्क। त्योहारी मौसम के पहले, गूगल ने दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा जीमेल (Gmail) में एक नया फीचर जोड़ा है। अब जब आप इंटरनेट से कुछ खरीदते हैं, तो जीमेल इसे नए ‘Purchases’ टैब में दिखाएगा। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जीमेल का यह नया Purchases टैब ‘आपके सभी खरदी और डिलीवरी अपडेट्स को एक ही जगह पर समेटता है’।

इसे भी पढ़ें-OpenAI भारत में जल्द खोलेगा पहला ऑफिस, जानें कहां होगी शुरुआत

इससे यूज़र्स को आने वाले पैकेज डिलीवरीज़ का एक सरल और व्यवस्थित लिस्ट व्यू मिलेगा। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए मददगार है जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और अलग-अलग पैकेज का ट्रैक रखना मुश्किल समझते हैं। अब यह फीचर आने वाले और पुराने दोनों ऑर्डर्स को दिखाएगा, ताकि आपको रिसीट या शिपमेंट अपडेट के लिए ईमेल खोजने की ज़रूरत न पड़े।

टेक कंपनी ने आगे बताया कि जो पैकेज अगले 24 घंटों में डिलीवर होंगे, वे आपके प्राइमरी इनबॉक्स के शीर्ष पर दिखाई देंगे। गूगल ने एक नया समरी कार्ड भी जोड़ा है, जो आपके पर्चेज और पैकेज अपडेट्स को एक स्ट्रीमलाइन इंटरफेस में दिखाएगा। ये नए ऑर्डर ट्रैकिंग फीचर्स आज से rollout होना शुरू हो गए हैं और जीमेल वेब और मोबाइल ऐप दोनों में दुनिया भर के पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर उपलब्ध होंगे।

Google ने नए ऑर्डर ट्रैकिंग फीचर्स के साथ अपने Promotions कैटेगरी में भी अपडेट किया है। अब यूजर्स अपने प्रोमोशनल ईमेल्स को “सबसे प्रासंगिक” के आधार पर क्रमबद्ध कर पाएंगे, ताकि वे अपने पसंदीदा ब्रांड्स और सेंडर्स से आसानी से अपडेट्स प्राप्त कर सकें। गूगल ने यह भी बताया है कि वह जल्दी ही “nudges” भी लाएगा, जो आगामी डील्स और समय पर ऑफ़र्स को हाइलाइट करेंगे ताकि आप उन्हें मिस न करें। इसके लिए आपको Promotions टैब पर जाकर मेल्स को “सबसे प्रासंगिक” से सॉर्ट करना होगा। यह फीचर मोबाइल ऐप पर जल्द ही आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगी।

यह फीचर आपके सभी खरीद से जुड़ी सूचनाओं को एक ही जगह दिखाकर पैकेज ट्रैकिंग को आसान बनाता है। खासकर त्योहारों के मौसम में जब ऑनलाइन ऑर्डरों की आफ़त-महिमा तेज हो जाती है, यह सुविधाजनक फीचर आपको अपने ऑर्डर की स्थिति जानने में सरल और तेजी से मदद करता है। आप किसी भी खरीद की ताज़ा स्थिति एक ही स्थान पर देख सकेंगे, इससे डिलीवरी के अनुमानित समय और स्टेटस की जानकारी जल्दी मिल जाएगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *