PM Modi ने मिजोरम को दी करोड़ों की सौगातें, भारत के रेल मानचित्र में शामिल हुआ राज्य

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

मिजोरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीन दिवसीय पांच राज्यों (मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार) के दौरे पर है। इसी के तहत शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम पहुंचे पीएम मोदी ने पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। साथ ही इस अवसर पर पीएम मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिजोरम के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसे भारत के रेल मानचित्र में शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें-PM Modi SCO Summit China: ‘ड्रैगन और हाथी की दोस्ती…’; शी जिनपिंग के साथ बैठक में बोले PM मोदी

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। क्योंकि दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण वे मिजोरम की राजधानी आइजोल नहीं पहुंच सके। इसके बाद, उन्होंने मिजोरम हवाई अड्डे पर ही वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बइरबी-सैरांग ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को हरी झंडी दिखाई।

बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुई है। यह विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह रेल लाइन एक चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनाई गई है। इसके लिए जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में 45 सुरंगें बनाई गई हैं। इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं। इनमें से एक पुल दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। यह लाइन आइज़ोल को असम के सिलचर शहर और फिर पूरे देश से जोड़ेगी और सबसे खास कि यह पहली बार मिज़ोरम को भारत के रेलवे नेटवर्क से जोड़ देगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिजोरम भारत की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहा है। यह देश के लिए, खासकर मिज़ोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। अब आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर होगा। पीएम मोदी ने कहा, “कुछ साल पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज हमें इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व हो रहा है। बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन दुर्गम इलाकों सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए एक वास्तविकता बन गई है। हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह ने इसे संभव बनाया है।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *