स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में जहां मेजबान इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के कारण हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में उसने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज करके सबको चौंका दिया। शनिवार 13 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ( Phil Salt) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ही इंग्लैंड ने 146 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रनों के लिहाज से यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शनिवार को खेले गए दूसरे टी20 टीम में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। टीम के लिए फिल साल्ट ने 60 गेंदों में 8 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 141 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस दौरान फिल साल्ट (Phil Salt) इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। फिल सॉल्ट ने इस मामले में लियाम लिविंगस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2021 में नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में टी20 शतक पूरा किया था। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी फिल साल्ट का नाम है, जिन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे। वहीं, साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 116 रनों की पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
फिल साल्ट के अलावा जोस बटलर ने 30 गेंदों पर 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 83 रन बनाए। इनके अलावा, जैकब बेथेल ने 26, जबकि कप्तान हैरी ब्रुक ने 41 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ ही इंग्लैंड टी20 में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की तीसरी और किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन गई।