Delhi High Court में बम की धमकी से मची खलबली, खाली कराया गया परिसर; ISI ने भेजा ई-मेल

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में उस वक्‍त खलबली मच गई, जब अदालत परिसर में संदिग्‍ध सामान होने का दावा किया गया। हाईकोर्ट के नाम से एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें कोर्ट के अंदर तीन बम रखे होने का दावा किया गया। ई-मेल भेजने वालों ने इसके साथ ही कोर्ट परिसर को तत्‍काल खाली करने की धमकी भी दी गई थी। सिक्‍योरिटी एजेंसीज को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सुरक्षा के लिहाज से तत्‍काल ही कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया। फिलहाल अदालत परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-Delhi Flood: दिल्ली में ‘जलप्रलय’, सचिवालय तक पहुंचा यमुना का पानी

दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार दोपहर एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। ई-मेल में बम को दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करने की धमकी दी गई थी और परिसर को तत्काल खाली करने का निर्देश दिया गया। इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया।

पुलिस ने बयान दिया कि यह एक ‘बम धमकी’ हो सकती है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad), स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर परिसर की बारी-बारी से तलाशी शुरू कर दी। कोर्ट के जजों, वकीलों और स्टाफ को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और आसपास के इलाकों को भी सील कर दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिंह पंवार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां स्थिति का गंभीरता से मूल्यांकन कर रही हैं, लेकिन फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

ई-मेल में दावा किया गया था कि दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं और उन्हें दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा, मेल में एक आक्रामक राजनीतिक संदेश भी था, जिसमें कुछ नेताओं के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसमें तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके का भी उल्लेख था और पार्टी के नेता डॉ. एझिलान नागनाथन को पार्टी की कमान संभालने की बात की गई थी। मेल में यह धमकी भी दी गई थी कि डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन के बेटे, इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाया जाएगा। मेल में यह भी कहा गया था कि सुरक्षा एजेंसियां इस साजिश को पकड़ने में नाकामयाब रहेंगी और धमाका जज के चैंबर में होगा।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *