Asia Cup 2025: आज होगा भारत-यूएई का महामुकाबला, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज; किसे मिलेगा फायदा

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। कल Asia Cup 2025 में हांगकांग के साथ खेले गए कल का दिन अफगानिस्तान के नाम रहा। आज दूसरे मैच में भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा का समय है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का पहला मैच आज यूएई से होगा। इतिहास की बात करें तो भारत-यूएई के बीच टी20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ एक मैच ही हुआ है, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। बुधवार को भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं। शिवम दुबे ऑलराउंडर के रूप में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, टीम को दिया झटका!

जितेश शर्मा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, जिसके चलते संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। अक्षर पटेल आठवें नंबर पर उतर सकते हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यूएई की टीम को बल्लेबाजी में मुहम्मद वसीम और आसिफ खान से उम्मीदें होंगी।

Dubai International Stadium की पिच आम तौर पर धीमी मानी जाती है और यहाँ स्पिनरों को मदद मिलती है। लक्ष्य का पीछा करने वाले बल्लेबाजों के लिए यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मैच के आगे बढ़ने के साथ ही स्पिनर्स को पिच का फायदा मिलने लगता है। टीम इंडिया ने Asia Cup 2022 के टी20 मुकाबलों में इस मैदान पर 5 में से 3 जीत दर्ज कीं, जबकि दो मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी। कुल मिलाकर, भारत ने दुबई के इस मैदान पर 2021-22 में 9 मैच खेले, जिनमें से 5 में जीत मिली और 4 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, UAE की टीम ने इस मैदान पर 13 मैच खेले, जिनमें उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली और 10 में उसे हार उठानी पड़ी। इस ग्राउंड का हाईएस्ट टीम टोटल 212/2 रहा, जो भारत ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए थे।

ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह।

संयुक्त अरब अमीरात की टीम : मुहम्मद वसीम (कप्तान), आर्यांश शर्मा, ध्रुव पाराशर, मतिउल्लाह खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद जुहैब, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवाद उल्लाह, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, एथन डिसूजा, सिमरनजीत सिंह।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *