Asia Cup 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, टीम को दिया झटका!

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) मंगलवार, 9 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के लिए कुल 34 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके इस क्रिकेटर ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में पाकिस्तान के लिए खेला था।

इसे भी पढ़ें-Asia Cup 2025 में शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर? सामने आई चौंकाने वाली वजह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने साल 2013 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। टी20 प्रारूप में पदार्पण के बाद, उन्हें वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिला। शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए 17 वनडे मैच खेले, जिनमें 18.61 की औसत से 34 विकेट लिए। वहीं, इस गेंदबाज़ ने 16 टी20 मैचों में 13 विकेट लिए। इस तेज गेंदबाज ने दिसंबर 2019 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में शिनवारी ने 54 रन देकर सिर्फ़ एक विकेट लिया था। इसके तुरंत बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उनका केंद्रीय अनुबंध भी रद्द कर दिया गया।

आपको बता दें कि शिनवारी पकिस्तान की तरफ से एसीसी पुरुष वनडे एशिया कप 2018 में खेले थे। इस छोटे से कार्यकाल में इस अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज को कई बार पीठ में चोट लगी, जिससे उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे बंद हो गए। वनडे प्रारूप में, शिनवारी ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने 2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 34 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

इसके बाद साल 2019 में उन्होंने कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में 51 रन देकर पांच विकेट लिए थे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साल 2021 में लाल गेंद के प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। किशोर शिनवारी ने 2013 में डिपार्टमेंटल टी20 कप के फाइनल में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने अपनी सीम और स्विंग की काबिलियत के जरिये 3.1 ओवर में सिर्फ नौ रन दिए थे और इस दौरान पांच विकेट ठोंके थे। मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली एसएनजीपीएल टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *