iPhone 17 Launch: नए A19 चिपसेट अपग्रेड के साथ आएगा स्मार्टफोन, 3 ऐपल स्‍मार्टवॉच हो सकती हैं लॉन्‍च

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

टेक्नोलॉजी डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल आज अपने सालाना ‘Awe Dropping’ इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। इस इवेंट पर दुनिया भर के टेक प्रेमियों की नज़रें टिकी हुई हैं। आज रात एपल लांच इवेंट होगा जिसमें iPhone 17 पेश किया जाएगा। विशेष रूप से, iPhone 17 Pro और Pro Max को लेकर कई बड़ी अफवाहें हैं जो यह बताती हैं कि इस बार ये स्मार्टफोन केवल डिज़ाइन में ही नहीं, बल्कि अंदर से भी पूरी तरह बदल जाएंगे। आज होने वाले ऐपल लॉन्‍च में कंपनी तीन स्‍मार्टवॉच को पेश कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-Apple के इस iPhone पर मिल रही तगड़ी छूट, जानें कहां लगी सेल

iPhone 17 Pro और Pro Max में वेपर कूलिंग चैम्बर जैसी एक नई तकनीक दी गयी है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो डिवाइस के अंदर की गर्मी को बहुत तेज़ी से बाहर निकालता है, जिससे फोन का परफॉर्मेंस भारी कामों के दौरान भी स्थिर रहता है। भले ही एंड्रॉइड फोन में यह फीचर पहले से मौजूद हो, लेकिन आईफोन के लिए यह एक बड़ा कदम होगा। टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एपल इस तकनीक को इवेंट में एक बड़े बदलाव के तौर पर पेश कर सकता है, क्योंकि यह सीधे तौर पर फोन की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा।

अब वेपर कूलिंग का फायदा क्या होता है वो भी जान लीजिये। दरअसल गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में इसका प्रयोग होगा। आपके फोन को गर्म होने से रोकने के लिए यह एक ऐसी तकनीक है जो नए A19 Pro चिपसेट के साथ मिलकर वर्क करेगी। एपल के इवेंट इनविटेशन में भी इसे एक लोगो के जरिये दिखाया गया था जो एक हीटमैप जैसा दिख रहा था। यह कोई संयोग नहीं हो सकता, क्योंकि एपल अक्सर अपने इनविटेशन में ही आने वाले फीचर्स का संकेत दे देता है। पिछले साल के ‘Glowtime’ इनविटेशन ने सिरी के नए लुक और एपल इंटेलिजेंस की ओर इशारा किया था, जो बाद में सच साबित हुआ।

इस साल के प्रो मॉडल्स में कैमरा भी एक बड़ा आकर्षण होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro और Pro Max दोनों में मुख्य और अल्ट्रा-वाइड लेंस 48 मेगापिक्सल के होंगे। x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा Pro Max वेरिएंट में मिलेगी। बैटरी की बात करें तो, एपल इस बार भी क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा है। उम्मीद है कि नई सीरीज में बैटरी लाइफ बेहतर होगी, जिससे यूज़र्स को लंबे समय तक फोन चलाने में मदद मिलेगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *