Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती में अचानक ढही 4 मंजिला इमारत, रेस्क्यू जारी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

Delhi Building Collapse: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी बस्ती में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी होते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि हादसे के वक्त इमारत खाली थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा रहा है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) ने पहले ही इस इमारत को खतरनाक घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें-Delhi Flood: दिल्ली में ‘जलप्रलय’, सचिवालय तक पहुंचा यमुना का पानी

हादसे के बाद, पास की एक इमारत में फंसे 14 लोगों को दिल्ली दमकल सेवा के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचाव अभियान के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली दमकल सेवा की 5 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और बचाव अभियान जारी है। कई गाड़ियां इमारत के मलबे में दबी हुई हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य में लगी हुई हैं। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इमारत की जर्जर हालत इसके गिरने का मुख्य कारण हो सकती है। प्रशासन ने इलाके की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और मामले की जांच जारी है।

एक स्थानीय युवक ने बताया कि मकान मालिकों को दो महीने पहले इमारत खाली करने के लिए कहा गया था, लेकिन इन लोगों ने एक न सुनी। मंगलवार रात करीब 2.52 बजे पर मैंने देखा कि इमारत हिल रही है। इसके बाद मैंने शोर मचाया और सबको बताया कि इमारत गिरने वाली है। इसके बाद मैं खुद जाकर सुरक्षित जगह पर खड़ा हो गया। आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद प्रशासन की टीमों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इमारत की हालत को लेकर लगातार शिकायतें दी जा रही थी।

राजधानी दिल्ली में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले दिल्ली के यमुना विहार इलाके में सोमवार रात पिज्जा हट के एक आउटलेट में विस्फोट हुआ था। इस हादसे में 5 लोग जख्मी हो गए थे। दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात में घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। शुरुआती जांच के अनुसार, विस्फोट पिज्जा हट के भूतल पर स्थित एसी कंप्रेसर में हुआ। स्थानीय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *