Israel vs Hamas: ‘हथियार डाल दो वरना…’, इजरायली रक्षा मंत्री ने हमास को दी अंतिम चेतावनी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

यरूशलम। Israel vs Hamas युद्ध के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को गाजा शहर को लेकर एक गंभीर और अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गाजा के आसमान से आज एक शक्तिशाली तूफान आएगा, जो हमास के खिलाफ इजरायल की निर्णायक कार्रवाई का संकेत होगा। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल गाजा शहर पर बड़े हमले की योजना बना रहा है।

इसे भी पढ़ें-Nepal Parliament: नेपाल की संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी; पुलिस फायरिंग में 9 की मौत, 80 घायल

काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह हमास के आतंकवादियों के लिए अंतिम चेतावनी है। उनका कहना था कि यदि हमास ने अपने बंधकों को रिहा नहीं किया और हथियार नहीं डाले, तो गाजा और उसके आतंकी ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे। काट्ज ने यह भी कहा कि इजरायल रक्षा बल (IDF) गाजा में हमास के आतंकवादियों को हराने के लिए युद्धाभ्यास को बढ़ा रहा है और गाजा पर कब्जे की तैयारी कर रहा है।

इजरायल की सेना का कहना है कि गाजा शहर में स्थित आतंकी टावरों और ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, जहां हमास अपनी गतिविधियाँ चला रहा है। हालिया दिनों में, इजरायल ने गाजा में ऊंची इमारतों पर हमले किए हैं, जिनका उपयोग हमास आतंकवादी संगठन कर रहा है। इन हमलों का उद्देश्य आतंकवादियों को कमजोर करना और नागरिकों को शहर छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि अब तक 1,00,000 से अधिक लोग गाजा से निकल चुके हैं। वे इस प्रयास में लगे हुए हैं कि नागरिकों को गाजा छोड़ने के लिए और अधिक चेतावनियाँ दी जाएं, ताकि सैन्य कार्रवाई में उनकी जान-माल की हानि न हो।

इजरायल की सेना ने रविवार को गाजा शहर की एक और आवासीय इमारत पर हमला किया, जिसे वह हमास के आतंकवादियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने का दावा करती है। इससे पहले भी, इजरायल ने गाजा से रॉकेट हमलों का सामना किया था, हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। इस हमले को आतंकवादी समूहों द्वारा गाजा के नागरिक क्षेत्रों में अपनी गतिविधियाँ चलाने के खिलाफ की गई कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *