एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 19 (BIGG BOSS 19) के हालिया एपिसोड में, होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने घर के भीतर चल रहे झगड़ों पर सीधी चोट की और वे कंटेस्टेंट्स, जो शांति को बढ़ावा देने का दावा कर के बहस को हवा देने का आरोप लगाते हैं, उनकी आलोचना की। इसके अलावा भी एक कमेंट में सलमान ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर व्यंग्य कसते हुए कहा, “ये क्या हो रहा है पूरी दुनिया में। जो सबसे ज्यादा ट्रबल फैला रहे हैं, उन्हें ही शांति पुरस्कार चाहिए।”
इसे भी पढ़ें-Sai Dhansika-Vishal Engagement: एक्टर विशाल ने की फेमस एक्ट्रेस संग सगाई, फोटोज वायरल
इस एक ही वाक्य ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और सलमान की इस टिप्पणी के साथ ट्रंप के नोबेल शांति पुरस्कार की कथित मांग के बीच समानताएं देखने को मिल रही हैं। सलमान खान ने फरहाना की क्लास लेते हुए कहा कि आप Peace Activist हैं, लेकिन आप शांति बनाए रखने की बजाय शांति पर ही अटैक कर रही हैं। Peace Activists ऐसे लोग होते हैं जो मतभेदों को बातचीत और समझदारी से हल करते हैं, दोस्ती बढ़ाते हैं और विवाद सुलझाते हैं—यही उनकी पहचान है। तथ्यों के साथ सलमान खान ने किसी का नाम नहीं लिया, फिर भी उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि सलमान ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज किया है। एक यूजर ने लिखा, सलमान खान ने एक ही समय में डोनाल्ड ट्रंप का मज़ाक भी उड़ा दिया और फरहाना की क्लास को भी निशाना बनाया। उनकी टिप्पणी के बाद से सोशल मीडिया पर भर-भर कर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूज़र्स ने कहा, “सलमान सर सच में ग्रेट हो।”
दरअसल नीलम गिरी और जीशान कादरी के बीच शुरूआती तौर पर एक छोटी सी बहस सामने आई, जिसे बाद में ठंडा करने की कोशिश की गई लेकिन तनाव तब बढ़ गया जब फरहाना बीच में कूद पड़ीं और नीलम पर नाराजगी जाहिर की। फरहाना की इस तीखी टिप्पणी के बाद नीलम रो पड़ीं। इसके बाद ही सलमान का यह बयान सामने आया है।