Bhutan’s Prime Minister: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

अयोध्या। भूटान के प्रधानमंत्री (Bhutan’s Prime Minister) दासो शेरिंग तोबगे (Daso Tshering Tobgay) आज भारत दौरे पर हैं। आज शुक्रवार को उन्होंने परिवार के साथ अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के दर्शन किए और मंदिर की भव्यता की सराहना की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने तोबगे को मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी जानकारियां दीं। तोबगे के मंदिर आगमन के दौरान ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

इसे भी पढ़ें-Akhilesh Yadav की गाड़ियों का कटा 8 लाख का चालान, BJP पर भड़के सपा मुखिया

प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे (Daso Tshering Tobgay) आज सुबह ही यूपी के अयोध्या लगभग साढ़े नौ बजे पहुँच गए थे। वह अपने विमान से स्थानीय महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। यहां जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया। तोबगे अपनी पत्नी के साथ थे। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे अयोध्या हवाई अड्डे से सीधे राम मंदिर पहुंचे।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री ने श्री रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। तोबगे ने अपनी पत्नी के साथ राम दरबार में भी दर्शन किए और मंदिर से जुड़े इतिहास की जानकारी भी ली। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन्हें मंदिर निर्माण से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। भूटान के प्रधानमंत्री लगभग 1 घंटा 40 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में रहे। उन्होंने मंदिर की भव्यता की सराहना की और यादगार के लिए अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके बाद तोबगे स्थानीय होटल रामायण के लिए रवाना हो गए।

चाक-चौबंद सुरक्षा:

भूटान के प्रधानमंत्री के श्री राम जन्मभूमि दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एटीएस और एसटीएफ चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखती रही। पूरे दौरे के दौरान पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके दौरे पर नज़र रखी जा रही थी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *