स्पोर्ट्स डेस्क। लंदन में साऊथ अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs Eng) में कल रोमांचक मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। यह 1998 के बाद से इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका की पहली वनडे सीरीज जीत है। साउथ अफ्रीका ने 27 साल पहले के इतिहास को दोहराया है। उस सीरीज के पहले दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते थे, जिसके बाद आखिरी मैच सात विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने अपनी इज्जत बचाई थी।
इसे भी पढ़ें-Inter Miami VS Orlando City: लीग्स कप के फाइनल में पहुंची इंटर मियामी, सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने किया जादू
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। एडेन मार्करम और रयान रिकल्टन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 13.1 ओवर में 73 रनों की साझेदारी हुई। रिकल्टन 33 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान टेम्बा बावुमा महज चार रन बनाकर आउट हो गए। मार्करम ने 64 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। शानदार शुरुआत के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम 19 ओवर में तीन विकेट खोकर 93 रन ही बना पाई थी।

यहां से मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ब्रीट्ज़के 77 गेंदों में 85 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। साथ ही, वह पहली पांच पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा स्टब्स ने 58 रन, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रनों का योगदान दिया।
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट गवांकर 325 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से जोस बटलर और जो रूट ने 61-61 रन बनाए, जबकि जैकब बेथेल ने 58 रनों की पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट लिए। केशव महाराज को दो सफलता मिली। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अब इंग्लैंड के पास सीरीज का तीसरा मैच जीतकर अपनी इज्जत बचाने का मौका होगा। सीरीज का आखिरी मैच 7 सितंबर को साउथेम्प्टन में होगा।