लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 FE, देखें इसकी खूबियां

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
4 Min Read

टेक्नोलॉजी डेस्क। Samsung ने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज का नया और किफायती मॉडल Galaxy S25 FE लॉन्च किया है, जिसे अक्सर दुनिया में फैन एडिशन कहा जाता है। Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 8 GB तक RAM उपलब्ध है और 4900 mAh की बैटरी दी गई है। एक्सिनॉस का चिपसेट इस फोन में मौजूद है। कुल मिलाकर 4 कैमरे सेटअप दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-GST परिषद की बैठक जारी; TV-AC, कार-बाइक समेत ये सब हो सकता है सस्ता

यह फोन वैश्विक तौर पर लॉन्च हुआ है और भारत में भी खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा। नए Galaxy फोन में AI फीचर्स की भरमार है, जिनमें गूगल AI टूल्स के साथ फोटो एडिटिंग टूल भी शामिल हैं। Samsung Galaxy S25 FE को बाजार में 650 डॉलर (लगभग 57,300 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। इस शुरुआती वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है, जिसे 710 डॉलर (लगभग 62,570 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इस लाइनअप के फोनों में रंगों के विकल्प Icyblue, Jetblack, Navy और White शामिल हैं। भारत में इसकी कीमतों की अभी ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है।

Galaxy S25 FE में आजाद चिपसेट के विकल्पों से हटकर कंपनी ने अपना एक्सिनोस 2400 चिपसेट इस्तेमाल किया है। यह चिप 4nm प्रक्रिया पर बना है, जिससे बेहतर प्रदर्शन और दक्षता मिलती है। RAM की अधिकतम क्षमता 8 जीबी तक है। बैटरी 4900 एमएएच की है, और यह 45 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही फोन में तेज वायरलेस चार्जिंग का भी विकल्प दिया गया है। सैमसंग ने इस डिवाइस को नवीनतम Android 16 पर चलने वाला बनाया है, जिसके ऊपर One UI 8 की झंयला लहजा है। IP68 रेटिंग की वजह से डिवाइस धूल और पानी से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रहता है। कलर विकल्पों में जेट ब्लैक, नवी (नेवी), और व्हाइट शामिल हैं।

Samsung Galaxy S25 FE में 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 Hz तक की तेज़ रिफ्रेश रेट देता है। आप इसे 60 Hz और 120 Hz के बीच स्विच कर सकते हैं। डिस्प्ले में विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी है जो रंगों और कॉन्ट्रास्ट के संतुलन को बनाए रखती है। मोटाई 7.4 mm और वजन 190 ग्राम है, जिससे यह हैंड्स में पकड़ने में वजनदार नहीं लगता। कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S25 FE में 12 MP का अल्ट्रा-वाइड मेगापिक्सेल कैमरा शामिल है, जो चौड़े कोणों की तस्वीरें उड़ेलता है, साथ ही 50 MP का वाइड कैमरा भी मिलता है जो अधिक detall और रोशनी देता है। इसे ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट है, जिससे हैंडहेल्ड फोटोज़ और वीडियो अधिक स्थिर बनते हैं। इसके अलावा 8 MP का टेलिफोटो कैमरा है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम तक की इमेजें लेने में सक्षम है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *