Asia Cup 2025 में नहीं मिला मौका तो नाराज पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, फैंस हैरान

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है, लेकिन इसी बीच 33 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया है। पावर हिटर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले आसिफ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। आसिफ ने 21 ODI और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से मध्य क्रम में एक फिनिशर की भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें-Hockey Asia Cup 2025: जापान को रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल में की एंट्री

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे लिए सम्मान की बात है। देश की सेवा करना और मैदान पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा गर्व का पल रहा है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट और अन्य टी20 लीग खेलना जारी रखेंगे। पाकिस्तान के इस मध्यक्रम बल्लेबाज का संन्यास इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि वह महज 33 साल के थे। उन्होंने अप्रैल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने आखिरी बार एशियाई खेलों में पाकिस्तान के लिए खेला था। आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 मैच खेले। उन्होंने वनडे में 382 रन बनाए हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 577 रन दर्ज हैं।

पावर हिटर के तौर पर अपनी अलग पहचान रखने वाले आसिफ अली ने टी20 विश्व कप 2021 में एक छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी खेली, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे। ऐसा लग रहा था कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया है, लेकिन आसिफ अली ने एक ही ओवर में मैच पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया। उन्होंने महज 7 गेंदों में 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने करीम जन्नत के एक ओवर में 4 छक्के जड़े और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। हालांकि, 2022 के T20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और धीरे-धीरे उनकी जगह युवा खिलाड़ियों ने ले ली।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *