Gurugram Traffic: भारी बारिश से बेहाल हुआ गुरुग्राम, लगा 20 किमी लंबा जाम; मेट्रो स्टेशन पर भी खचाखच भीड़

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम (Gurugram Traffic) लग गया। NH-48 पर कई वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। हालात ये थे कि 20 किलोमीटर तक वाहन बस रेंगते हुए चल रहे थे। वहीं, मंगलवार को बारिश के बाद जलभराव की समस्या देखने को मिली। शहर के कई इलाकों में सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, जिस कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें-Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में फिर फटा बादल, मची तबाही; कई लोग लापता

गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके की सड़कें पानी से लबालब भारी हुई है। जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। इतना ही नहीं, सड़क से गुजरने वाले वाहनों को भी जलभराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद के हालात को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति से बचा जा सके।

बता दें कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में तेज़ी से गिरावट आई। गुरुग्राम में बारिश के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 20 किलोमीटर तक वाहन रेंगते हुए चलते रहे। हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक जहाँ भी नज़र गई, वहाँ सिर्फ़ वाहनों का एक बड़ा काफिला खड़ा दिखाई दिया। दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले रास्ते में लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जो सफ़र आधे घंटे में पूरा हो जाता था, लोग तीन से चार घंटे तक जाम में फंसे रहे।

सड़कों पर जलभराव के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की टीमें जल निकासी के लिए काम कर रही हैं, लेकिन जल निकासी व्यवस्था ठीक न होने और नालों की समय पर सफाई न होने के कारण समस्या बरकरार है। इस बीच, स्थानीय नागरिक सोशल मीडिया पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। उधर मेट्रो स्टेशनों पर भी हालत कुछ ठीक नहीं हैं और धक्का मुक्की की स्थिति बनी हुयी है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *