Stock market: शेयर बाजार के लिए मंगलमय आज का दिन, सेंसेक्स 280 अंक उछला; निफ्टी में भी बढ़त

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Stock market) ने मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में शुरुआत की। निवेशक इस सप्ताह होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें दरों में संभावित बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इस बैठक में निर्णय से वित्तीय बाजारों पर असर पड़ सकता है, जिसके कारण निवेशक सतर्क हैं।

इसे भी पढ़ें-Indian Stock Market: भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले

घरेलू शेयर बाजार में आज सुबह 9:26 बजे तक, सेंसेक्स 90 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 80,454 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 15 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 24,640 पर था। ब्रॉडकैप सूचकांकों में निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.31 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 0.10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी मीडिया ने सबसे अधिक 0.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.34 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। हालांकि, निफ्टी आईटी में 0.42 प्रतिशत की गिरावट आई।

निवेशकों की नजर जीएसटी परिषद की बैठक पर है, जहां विभिन्न सेक्टर्स पर दरों में बदलाव पर चर्चा की जा सकती है। इस बीच इटरनल और बजाज फाइनेंस प्रमुख गेनर्स के रूप में सामने आए, जिन्होंने क्रमशः 1.1 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। वहीं, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक जैसे शेयर टॉप लूजर्स में रहे। विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी ने मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो संभावित उलटफेर का संकेत दे सकता है। चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने ने कहा कि निफ्टी अपने दीर्घकालिक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) के ऊपर कारोबार कर रहा है और अल्पकालिक एवं मध्यकालिक ईएमए के करीब पहुंच चुका है।

वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा, जिसमें चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के नेताओं की बैठक ने वैश्विक निवेशकों के मनोबल पर असर डाला। चीन का शंघाई सूचकांक 0.59 प्रतिशत गिरा, जबकि जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद रहे, लेकिन शुक्रवार को डॉव जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स में गिरावट आई थी। भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों ने 1,429.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,344.93 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *