Bullion Market News update: सोने की बढ़ी कीमत, ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। आज के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। विशेष रूप से 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,360 रुपये से लेकर 1,02,510 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 94,190 रुपये से 94,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। इसके अलावा, चांदी की कीमत भी बढ़कर 1,24,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें-Trump tariff के बाद भारत का कड़ा एक्शन, अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,02,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 94,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में सोने के भाव 24 कैरेट के लिए 1,02,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 94,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। अहमदाबाद में भी 24 कैरेट सोना 1,02,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 94,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

सर्राफा बाजार (Bullion Market) में चेन्नई और कोलकाता में भी सोने के भाव बढ़े हैं, जहां 24 कैरेट सोना 1,02,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 94,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। लखनऊ और पटना में भी यही स्थिति है, जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 94,340 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।

देश में जयपुर और अन्य राज्यों जैसे कर्नाटक, तेलंगाना, और ओडिशा में भी सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। इन राज्यों के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 1,02,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 94,190 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इस बढ़ती हुई कीमतों के कारण, सर्राफा बाजार (Bullion Market) में ग्राहकों का उत्साह देखा जा सकता है, जो सोने और चांदी की खरीदारी में तेजी दिखा रहे हैं। इन बदलावों को देखते हुए निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी इस रुख में बदलाव संभव है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *