Asia Cup 2025 से पहले इन भारतीय खिलाड़ियों ने पास किया यो-यो टेस्ट, देखें लिस्ट

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2025 का आयोजन जल्द ही होने वाला है। इससे पहले इंडियन टीम के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्री-सीज़न फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें शुभमन गिल और रोहित शर्मा समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने टेस्ट पास कर लिया है। गिल और उनके साथी जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा भी फिटनेस मानकों पर खरे उतरे हैं। पंजाब के फेमस बल्लेबाज को इस टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत का उप-कप्तान घोषित किया गया है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम जल्द ही दुबई रवाना होगी।

इसे भी पढ़ें-Hockey Asia Cup 2025: जापान को रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल में की एंट्री

गिल के लिए फिटनेस टेस्ट अनिवार्य हो गया था क्योंकि उन्हें बुखार के कारण दलीप ट्रॉफी से हटना पड़ा था, जहाँ उन्हें उत्तर क्षेत्र का कप्तान बनाया गया था और वे पिछले कुछ दिनों से अपने गृहनगर में आराम कर रहे थे। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बिना किसी परेशानी के टेस्ट पास करने वाले अन्य खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं।

अब, मानक यो-यो परीक्षण के अलावा, फिटनेस परीक्षण के दौरान हड्डियों के घनत्व की जाँच के लिए एक सरलीकृत विधि DXA स्कैन भी किया गया। जायसवाल और वाशिंगटन दोनों महाद्वीपीय प्रतियोगिता लिए स्टैंडबाय लिस्ट में रखा गया है। बता दें दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए टीम के कप्तान शार्दुल 4 सितंबर से शहर में ही रहेंगे। उधर रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है तो इस वजह से उन्हें कोई कार्यभार नहीं दिया गया है। उससे पहले वह 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए तीन एकदिवसीय मैच भी खेल सकते हैं। इसकी पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन रोहित के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण के लिए कुछ और दिनों तक शहर में रहने की संभावना है।

एशिया कप के लिए टीम में चुने गए अन्य खिलाड़ियों अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रियान पराग (स्टैंडबाय) अपनी-अपनी क्षेत्रीय टीमों के लिए दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेल चुके हैं। इन प्लेयरों के लिए अलग से कोई फिटनेस टेस्ट नहीं होगा। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रूव जुरेल पीठ दर्द के चलते दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए हैं। मध्य क्षेत्र के कप्तान अभी भी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *